देश-विदेश
दिसंबर : 12 दिन बैंकों में नहीं होगा काम, जानें कब-कब बंद रहेंगे बैंक?
Paliwalwani
इस साल के आखिरी महीने यानी दिसंबर में 12 दिनों के लिए कामकाज प्रभावित होगा। यानी बैंकों में 12 दिनों के लिए कामकाज ठप रहेगा। हालाकि देश में कई वजहों से अलग-अलग जगहों पर 6 दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा। इसके अलावा 4 रविवार और 2 शनिवार को भी बैंक बंद रहेंगे। इस हिसाब से दिसंबर माह में कुल 12 छुट्टियां रहेंगी। अगर आपका भी इन बैंकों में कोई काम है या आप इस महीने बैंक से जरुरी कोई काम करना चाहते हैं तो आपके लिए यह खबर महत्वपूर्ण होने वाली है। यहां बताया जा रहा कि किस- किस दिन बैंक में छुट्टियां रहेंगी।
इस दिन यहां बंद रहेंगे बैंक
- फेस्ट ऑफ सेंट फ्रांसिस जेवियर के कारण पणजी में बैंक बंद तीन दिसंबर को रहेंगे।
- 5 दिसंबर को रविवार के कारण सभी जगह पर बैंक बंद रहेंगे।
- 11 दिसंबर को सभी जगह पर दूसरे शनिवार के कारण बैंक बंदी है।
- फिर 12 दिसंबर को रविवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।
- 18 दिसंबर को शिलॉग में यू सो सो थाम की डेथ एनिवर्सरी के कारण बैंक बंद रहेंगे।
- 19 दिसंबर को रविवार के कारण बैंक बंदी है।
- 24 को आइजोल में क्रिसमस के कारण बैंक बंद रहेंगे।
- 25 को क्रिसमस और चौथा शनिवार के कारण सभी जगह पर बैंक बंदी रहेगी।
- 26 को रविवार के कारण सभी जगह बैंक बंदी है।
- 27 को आइजोल में क्रिसमस सेलिब्रेशन के कारण बैंक बंद रहेंगे।
- 30 दिसंबर को यू कियांग नान्गबाह की वजह से शिलॉंग में बैंक बंदी।
- 31 को न्यू ईयर ईविंनिग की वजह से बैंक की बंदी रहेगी।
आइजोल में लगातार 4 दिन बंद रहेंगे बैंक
मिजोरम की राजधानी आइजोल में बैंकों में लगातार 4 दिन कामकाज प्रभावित रहेगा। यहां 24 से 27 दिसंबर तक बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में लोगों को यहां परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए यहां जिन लोगों को बैंक संबंधी कोई काम करना हो तो वे 24 दिसंबर से पहले निपटा लें।
6 दिन रविवार और शनिवार को बैंक बंद रहेंगे
साल के आखिरी महीने में 6 छुट्टियां शनिवार व रविवार को रहेंगी। इसमें चार ऑफ रविवार की हैं और दो शनिवार की वजह से बैंकों की अवकाश है। बता दें कि देश में दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक का अवकाश रहता है।