देश-विदेश
पाकिस्तान में गृहयुद्ध : आठ दिनों की रिमांड में इमरान, शाह महमूद कुरैशी गिरफ्तार
10 May 2023 07:33 PM Paliwalwani
पाकिस्तान. पूर्व पीएम इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान सुलग उठा है. देशभर से हिंसा की खबरें सामने आ रही हैं. इमरान के समर्थक आगजनी और तोड़फोड़ कर रहे हैं. हिंसा के चलते इस्लामाबाद पुलिस ने इमरान को कोर्ट में पेश न करने का फैसला किया है. इमरान को जहां हिरासत में रखा गया है, वहीं कोर्ट लगाई गई और उनकी न्यायिक हिरासत पर सुनवाई हुई. जांच एजेंसी नेशनल अकाउंटेबिलिटी ब्यूरो ने इमरान की 14 दिन की न्यायिक हिरासत की मांग की थी. इस पर कोर्ट ने इमरान खान को 8 दिनों की रिमांड पर भेज दिया है. वही पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा कि कानून हाथ में लेने की इजाजत किसी को नहीं दी जाएगी.
पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान मंगलवार को इस्लामाबाद हाई कोर्ट में कुछ मामलों सुनवाई के लिए पहुंचे हुए थे. जब इमरान खान इस्लामाबाद हाईकोर्ट के अंदर अपने बायोमैट्रिक्स करा रहे थे, तभी पाकिस्तानी सेना के रेंजर्स ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था.
गृहयुद्ध की आग में पाकिस्तान
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान में गृहयुद्ध जैसे हालात बन गए हैं. नाराज इमरान समर्थकों ने सेना और सरकार के खिलाफ आर-पार की जंग का ऐलान कर दिया है. गवर्नर हाउस हो या सेना का मुख्यालय हर जगह प्रदर्शनकारियों का कब्जा देखा जा रहा है.