देश-विदेश

Bank holidays 2021 : नवंबर माह में 17 दिन बंद रहेगा बैंकों में काम, यहां देखे छुट्टियों की लिस्ट

Paliwalwani
Bank holidays 2021 : नवंबर माह में 17 दिन बंद रहेगा बैंकों में काम, यहां देखे छुट्टियों की लिस्ट
Bank holidays 2021 : नवंबर माह में 17 दिन बंद रहेगा बैंकों में काम, यहां देखे छुट्टियों की लिस्ट

अगर आपको भी नवंबर में बैंक का कोई काम करना है तो ये खबर आपके लिए बहुत जरूरी है। क्योंकि नवंबर के महीने में बैंक (BANK) पूरे 17 दिन बंद रहने वाले हैं। ऐसे में अगर आप इस महीने बैंक(BANK)से जुड़े काम निपटाने का सोच रहे हैं तो बैंक जाने से पहले छुट्टियों की लिस्ट जरूर चेक कर लें। दरअसल हर माह के आखिरी में आरबीआई (RBI)की तरफ से बैंकिग छुट्टियों की लिस्ट जारी की जाती है। इस लिस्ट में सभी राज्यों के हिसाब से छुट्टी दी जाती है। वहीं आरबीआई (RBI) ने नवंबर माह की लिस्ट जारी कर दी है। जिसमें 17 दिन बैंको (BANK) को बंद रखा गया है। अगर आप ये जान लें तो आपको बैंक के बार-बार चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। तो आइए जानते है बैंक में किस दिन कामकाज बंद रहेंगे।

ये भी पढ़े : बंद होगा व्हाट्सप्प! 1 नवम्बर से इन स्मार्टफोन में नहीं चलेगा WhatsApp, कही आपका फ़ोन तो शामिल तो नहीं देखे लिस्ट

ये भी पढ़े : Cheque देते समय न करें ये गलतियां, वरना हो सकता है भारी नुकसान

21 दिन बंद रहेंगे काम काज

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक नवंबर में बैंकों के लिए कुछ छुट्टियां निर्धारित की गई हैं। जिसमें नवंबर में अलग-अलग जोन के बैंकों में कुल 11 दिनों का सार्वजनिक अवकाश होगा। इसके अलावा बैंकों में हर रविवार ,दूसरे और चौथे शनिवार कामकाज नहीं होंगे। इस तरह नवंबर में 17 दिनों तक बैंक के काम काज बंद रहेंगे।

अवकाश की लिस्ट

यह भी पढ़े : Old Coin Collection : बेकार न समझे इन पुराने सिक्को को, घर बैठे बना सकते है आपको लाखो का मालिक

यह भी पढ़े : 10 करोड़ में बिका 1 रुपये का ब्रिटिश इंडिया के समय का सिक्का : इस तरह बेचे अपने पुराने सिक्के

नवंबर में 17 दिन बैंकों में अवकाश रहेगा। 

  • 1 नवंबर – कन्नड़ राज्योत्सव के मौके पर बेंगलुरु और इंफाल के बैंक बंद रहेंगे। 
  • 3 नवंबर को नरक चतुर्दशी पर बेंगलुरु में बैंक बंद रहेंगे।
  • 4 नवंबर – दिवाली अमावस्या (लक्ष्मी पूजन) / दीपावली / बेंगलुरु को छोड़कर सभी राज्यों के बैंकों में अवकाश रहेगा।
  • 5 नवंबर को दिवाली (बलि प्रतिपदा), गोवर्धन पूजा के मौके पर देहरादून, गंगटोक, जयपुर, कानपुर, नागपुर, अहमदाबाद, बेलापुर, बैंगलुरु, , लखनऊ और मुंबई में बैंक बंद रहेंगे।
  • 6 नवंबर भाई दूज/ लक्ष्मी पूजा / दीपावली / निंगोल चाकोबा पर गंगटोक, इंफाल, कानपुर, लखनऊ और शिमला में बैंकों में अवकाश रहेंगे।
  • 7 नवंबर – रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
  • 10 नवंबर – छठ पूजा / सूर्य षष्ठी डाला छठ पर पटना और रांची के बैंक बंद रहेंगे।
  • 11 नवंबर – छठ पूजा पर पटना में बैंक बंद रहेंगे।
  • 12 नवंबर – वांगला उत्सव के मौके पर शिलांग में बैंक बंद
  • 13 नंवबर – शनिवार (महीने का दूसरा शनिवार)।
  • 19 नवंबर – गुरु नानक जयंती / कार्तिक पूर्णिमा –भोपाल, चंडीगढ़, देहरादून, हैदराबाद, आइजोल, बेलापुर, जयपुर, जम्मू, मुंबई, नागपुर, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, नई दिल्ली, रायपुर, रांची, शिमला, श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।
  • 21 नवंबर – रविवार, साप्ताहिक अवकाश। 22 नवंबर – कनकदास जयंती पर बेंगलुरु में कई बैंकों में अवकाश रहेगा।
  • 23 नवंबर – सेंग कुट्सनेम, शिलांग में बैंक बंद, 
  • 27 नवंबर को महीने का चौथा शनिवार
  • 28 नवंबर को रविवार होने से बैंकों में अवकाश रहेगा।

 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News