गुजरात
शादी के काफी कार्ड आपने देखे होंगे, लेकिन 4 किलो के कार्ड के बारे में सुना : कीमत जान रह जाएंगे दंग
Paliwalwaniगुजरात : शादी के काफी कार्ड आपने देखे होंगे, लेकिन 4 किलो के कार्ड के बारे में सुना : कीमत जान रह जाएंगे दंग. शादी के काफी कार्ड आपने देखे होंगे, लेकिन क्या आपने कभी 4 किलो के कार्ड के बारे में सुना है? शायद नहीं, तो आपको बता दें गुजरात के व्यपारी मुलेशभाई उकनी ने अपने बेटे की शादी में 4 किलो का इन्विटेशन कार्ड छपवाया है. जो फिलहाल चर्चा में बना हुआ है. शादी-ब्याह में लोग जमकर पैसे खर्च करते हैं. वे शादी में आपने बजट से ज्यादा खर्चा कर देते हैं. शादी एक ऐसा फंक्शन होता है जो जिंदगी में एक ही बार सेलिब्रेट किया जाता है, तो लोग इसमें कोई भी कमी नहीं छोड़ना चाहते हैं. गरीब से गरीब इंसान भी अपने घर की शादी धूमधाम से करता है. भारत में इस समय शादियों का सीजन चल रहा है. ऐसे में आप सभी को शादी के इन्विटेशन मिल रहे होंगे, जिसमें जाने की तैयारियां काफी धूम-धाम से चल रही होगी. इस बीच अमीर लोग अपने घर की शादी ऐसे करते हैं कि उसकी चर्चा सालों तक होती रहती है. अब एक ऐसी ही शादी का कार्ड सुर्ख़ियों में बना हुआ है.दरअसल, इन दिनों सोशल मीडिया पर गुजराती व्यापारी के बेटे की शादी सुर्ख़ियों में है. आपको बता दें गुजराती व्यापारी मुलेशभाई उकनी ने अपने बेटे की शादी में 4 किलो का कार्ड (4KG Wedding Card) छपवाया है. जी हां, ये खबर सच है. हमें यकीन है. इस खबर को जानने के बाद आपके दिमाग में काफी सवाल आए होंगे जैसे कि आखिर इस कार्ड में ऐसा खास क्या है या फिर इस कार्ड की कीमत क्या होगी? आपको बता दें रिपोर्ट के मुताबिक जहां इसका वजन 4 किलो है वहीं इसकी कीमत 7 हजार रुपये है.
हल्का गुलाबी रंग सेलेक्ट : ये कार्ड दिखने में बेहद ही खूबसूरत है, इस कार्ड के लिए हल्का गुलाबी रंग सेलेक्ट किया गया है. जो तस्वीर सामने आई है उसमें ये कार्ड एक बॉक्स की तरह दिखाई दे रहा है. जब इसे खोला गया तब इसके अंदर मलमल के कपड़े में चार छोटे बॉक्स नजर आए. इन बॉक्सेस में ड्राई फ्रूट डाला गया था. बता दें इसका सही वजन कुल चार किलो दो सौ अस्सी ग्राम है. वहीं रिपोर्ट के मुताबिक कार्ड की कीमत 7 हजार बताई जा रही है. कार्ड के अंदर 7 पेज भी हैं. कार्ड के अंदर जो पेज हैं, उसमें तीन दिन की शादी के कार्यक्रम की डिटेल लिखी हुई है. आपको बता दें कार्ड के बॉक्स में काजू, किशमिश, बादाम और चॉकलेट डाले हुए नजर आए. वहीं उनेक बेटे की शादी के रस्में राजस्थान के जोधपुर में 14 नवंबर 2021 से शुरू हो जाएगी.
आपको बता दें : मुलेशभाई उकनी (Mauleshbhai Ukani) और उनके परिवार को कान्हा जी में काफी विश्वास है. डिटेल में इस कार्ड के बारे में बताए तो कार्ड में सबसे पहले द्वारकाधीश के कृष्णजी की तस्वीर भी दिखाई दी थी. कान्हा जी में इतनी आस्था होने के कारण उन्होंने शादी के कार्ड में उनकी तस्वीर छपवाई थी. अब ये कार्ड चर्चा का विषय बना हुआ है. लोग अब इस बात को सोच रहे हैं कि अगर कार्ड इतना शानदार है, तो शादी कितनी बेहतरीन होगी. जानकारी के लिए आपको बता दें कि मुलेशभाई उकनी द्वारका मंदिर के ट्रस्टी भी हैं. Gujarati businessmans son wedding invitation card weight more than 4 kg