गुजरात
श्रीराम की शोभा यात्रा पर पथराव : पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले : 15 जनों को लिया हिरासत में
paliwalwaniगुजरात :
गुजरात के मेहसाणा जिले में रविवार को रामलाल के प्राण प्रतिष्ठा की पूर्व संध्या पर निकाली गई शोभा यात्रा पर पथराव किया गया. हालात को नियंत्रण में करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने पड़े. इस मामले में 15 लोगों को हिरासत में लिया गया है.
पुलिस महानिरीक्षक वीरेंद्र सिंह यादव ने बताया कि यह घटना खेरालू कस्बे में हुई। उन्होंने बताया कि पथराव होते ही शोभा यात्रा के साथ चल रहे पुलिसकर्मियों ने कार्रवाई की.आंसू गैस के तीन चक्र गोले दागे गए. घटना के बाद चला गए तलाशी अभियान में 15 लोगों को पकड़ा गया है. उन्होंने बताया कि पथराव में किसी को गंभीर चोट लगने की सूचना नहीं है. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और शांति बनी हुई है. घटना के बाद शोभा यात्रा के रास्ते में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई.
पुलिस ने बढ़ाई गश्त
उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं लगता कि पथराव में कोई गंभीर रूप से घायल हुआ है. यादव ने संवाददाताओं से कहा कि घटनास्थल पर स्थिति शांतिपूर्ण है और क्षेत्र में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है.
(एजेंसी इनपुट के साथ)