गुजरात

चुनाव ड्यूटी पर तैनात जवान की गुजरात में झड़प : AK-47 से फायरिंग में 2 की मौत

Paliwalwani
चुनाव ड्यूटी पर तैनात जवान की गुजरात में झड़प : AK-47 से फायरिंग में 2 की मौत
चुनाव ड्यूटी पर तैनात जवान की गुजरात में झड़प : AK-47 से फायरिंग में 2 की मौत

गुजरात : गुजरात के पोरबंदर में शनिवार को चुनाव ड्यूटी पर तैनात दो जवानों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हादसे में 2 जवान घायल हुए हैं, जिनका इलाज चल रहा है। गुजरात पुलिस के मुताबिक, पोरबंदर के गोसा गांव में भारतीय रिजर्व बटालियन (IRB) के जवान ठहरे हुए थे। कुछ जवानों के बीच आपसी विवाद हुआ। इसमें गुस्साए एक जवान ने AK-47 से फायरिंग कर दी। घायलों में एक को पेट में और दूसरे को पैर में गोली लगी है।

पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है। अभी तक यह नहीं चल सका है कि किस बात में विवाद हुआ था। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि जब फायरिंग हुई उस दौरान वे ड्यूटी पर नहीं थे। उन्होंने आगे कहा कि पूरा मामला समझने के लिए मृतक जवानों के साथियों से पूछताछ हो रही है। दूसरे गुट के जवानों के साथियों से भी पूछताछ होगी।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News