गुजरात

स्पा में पुलिस ने छापा मारकर सेक्स रैकेट में शामिल 7 थाईलैंड ल़डकियों सहित 11 गिरफ्तार

Paliwalwani
स्पा में पुलिस ने छापा मारकर सेक्स रैकेट में शामिल 7 थाईलैंड ल़डकियों सहित 11 गिरफ्तार
स्पा में पुलिस ने छापा मारकर सेक्स रैकेट में शामिल 7 थाईलैंड ल़डकियों सहित 11 गिरफ्तार

गुजरात : सूरत में एक स्पा में छापा मारकर पुलिस ने सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने इस मामले में थाईलैंड की रहने वाली 7 लड़कियां, स्पा संचालक सहित कुल 11 लोगों को गिरफ्तार किया है. यह स्पा सेंटर सूरत सिटी के पॉश इलाके वेसू में चल रहा था.

सूरत पुलिस की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल को सूचना मिली थी कि स्पा सेंटर की आड़ में दीपक उर्फ निमित्त रवि पटेल नाम का शख्स सेक्स रैकेट चला रहा है. उसी सूचना के आधार पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की ओर से वेसू इलाके के मिल ग्रो माइलस्टोन नामक बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पर छापा मारा तो पता चला कि जिस जगह पर सेक्स रैकेट की बात कही गई थी वह बंद है.

इसके बाद पुलिस को सूचना मिली कि उसी वेसू इलाके के ही रिचमंड प्लाजा में दूसरी मंजिल पर कोरल प्राइम नाम से दीपक का एक और स्पा सेंटर पर चल रहा है. जहां पर पुलिस ने छापा मारा तो थाईलैंड की रहने वाली 7 लड़कियां, स्पा संचालक दीपक उर्फ निमित्त पटेल और तीन ग्राहक अरेस्ट किए. स्पा में आने वाले प्रति ग्राहक से स्पा संचालक दीपक 2000 और 1000 रुपये तक चार्ज वसूलता था. यह चार्ज मसाज के नाम पर लिया जाता था.

स्पा की आड़ में सेक्स रैकेट चलाने में थाईलैंड निवासी एक महिला कमीशन लेकर लड़कियों को सूरत भेजा करती थी. पुलिस ने उसे फिलहाल वांटेड घोषित किया है. पुलिस ने छापामारी के दौरान स्पा से 10 हजार 200 रुपये नगद, 7 मोबाइल फोन और अन्य आपत्तिजनक सामग्री सहित करीबन एक लाख का सामान जब्त किया है. इस तरह से स्पा की आड़ में चल रहे विदेशी युवतियों के सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है. सूरत शहर पुलिस के ज्वॉइंट पुलिस कमिश्नर शरद सिंघल ने बताया कि पकड़ी गई थाईलैंड की लड़कियां भारत में टूरिस्ट वीजा पर आई थीं और यहां स्पा संचालक उनसे स्पा की आढ़ में देह व्यापार का धंधा करवाता था.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News