दिल्ली

शीतकालीन सत्र में नही लाया जाएगा वक्फ संशोधन बिल

paliwalwani
शीतकालीन सत्र में नही लाया जाएगा वक्फ संशोधन बिल
शीतकालीन सत्र में नही लाया जाएगा वक्फ संशोधन बिल

नई दिल्ली. सदन के शीतकालीन सत्र में वक्फ संशोधन बिल नही लाया जाएगा न ही बिल पास कराने को लेकर सदन में चर्चा की जाएगी, ससंद के संयुक्त समिति का कार्यकाल अगले सत्र तक बढ़ सकता है, समिति के सदस्य जगदंबिका पाल ने कमेटी के सदस्यों को यह भरोसा दिलाया है कि उन्होंने जो मांग उनके सामने रखी है उसको 28 नवंबर गुरूवार को सदन में रखेंगे.

वक्फ संशोधन बिल को लेकर सदन द्वारा संयुक्त समिति बनाई गई है. जिसका कार्यकाल बजट सत्र के तक बढ़ सकता है. कमेटी के सदस्यों की ओर से आज हुई जेपीसी की बैठक के दौरान अध्यक्ष जंगदबिका पाल के समक्ष कमेटी के कार्यकाल को बढ़ाने का सुझाव रखा गया. कमेटी का कहना है कि इस मामलें में कई स्टेकहोल्डर से मुलाकात और चर्चा बाकी है.

कमेटी के सदस्यों की मांग पर अध्यक्ष जगदंबिका पाल ने कार्यकाल बढ़ाने की मांग को लेकर सदन में रखने की बात कही है. उन्हांने कहा है कि उनकी मांगो को सदन में रखेंगे, लिहाजा कमेटी का कार्यकाल बढ़ाने का अंतिम फैसला संदन का होगा. कमेटी का गठन सदन की ओर से की गई है जिससे यह साफ है कि मौजूदा शीतकालीन सत्र में वक्फ संशोधन बिल नही लाया जाएगा.

कई राज्यों ने नही दिया है जवाब

मिली जानकारी के अनुसार कमेटी की ओर से कई राज्यों से पूछे गए सवालों के जवाब कमेटी को नही मिल पाया है इसके अलावा कई राज्यों के स्टेकहोल्डरों से कमेटी की चर्चा बाकी सभी से चर्चा के बाद ही कमेटी ड्राफट तैयार करेगी.

दिल्ली वक्फ बोर्ड के अधिकारियों ने नही रखा पक्ष

कमेटी की आज हुई बैठक के दौरान दिल्ली की वक्फ संपत्तियों के बारे में विपक्षी सांसदों ने कहा कि दिल्ली वक्फ बोर्ड के जो अधिकारी आए थे, उन्होंने सरकार का पक्ष कमेटी के सामने नहीं रखा बल्कि अपनी जानकारी और राय कमेटी सामनें रखी जिस पर दिल्ली सरकार के मंत्री या मुख्यमंत्री को अपना पक्ष रखने मौका दिया जाना चाहिए.

29 नवंबर 2024 को खत्म होना है कार्यकाल

सदन के ओर से वक्फ संशोधन बिल को लेकर बनाई जेपीसी का कार्यकाल शुक्रवार 29 नवंबर को खत्म हो रहा है. इसलिए कमेटी को आगे जारी रखने के लिए कार्यकाल बढाया जाना जरूरी है. जिसके लिए कमेटी के सदस्यों की सहमति के बाद सदन की अनुमति ली जाएगी.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News