दिल्ली

उड़ान एक पहल ने किया शहीद भगत सिंह नोबेल अवार्ड-2024 का भव्य आयोजन

Vivek Jain
उड़ान एक पहल ने किया शहीद भगत सिंह नोबेल अवार्ड-2024 का भव्य आयोजन
उड़ान एक पहल ने किया शहीद भगत सिंह नोबेल अवार्ड-2024 का भव्य आयोजन

नई दिल्ली. विवेक जैन

मंड़ी हाउस स्थित लिटिल थियेटर ग्रुप ऑडिटोरियम में उड़ान एक पहल फाउन्डेशन द्वारा शहीद भगत सिंह नोबेलअवार्ड-2024 का भव्य आयोजन किया गया. कार्यक्रम में शहीद ए आजम भगत सिंह के पौत्र यादविन्द्र सिंह संधू, पद्म श्री से सम्मानित जितेन्द्र सिंह शंटी, राष्ट्रीय महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष ममता शर्मा, यूनाईटेड हिन्दू फ्रंट के जय भगवान गोयल ने मुख्य अतिथि, कमांड़ो सुरेन्द्र सिंह, कालका मंदिर के पुजारी सुनील सन्नी, रूबी फोगाट यादव, दिल्ली पुलिस की सब इंस्पेक्टर किरन सेठी, इंटरनेशनल हुमन राइटस प्रोटेक्शन काउंसिल के चेयरमैन डाक्टर टीएम ओंकार व शहीद भगत सिंह बिग्रेड की दिल्ली विंग के सदस्यों ने अति विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की.

कार्यक्रम के आयोजक एवं उडान एक पहल फाउन्डेशन के चेयरमैन डाक्टर दीपक मित्तल ने आये हुए सभी अतिथियों का फूलमाला पहनाकर, शॉल ओढ़ाकर, बुग्गे व प्रतीक चिन्ह भेंट कर भव्य स्वागत किया. आडिटोरियम में बैठे लोगो ने कार्यक्रम में आये अतिथियों का ताली बजाकर अभिनन्दन किया.

इसके उपरान्त सम्मानित अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस कार्यक्रम में भारत के विभिन्न प्रदेशों से आये हुए लगभग 60 देशभक्तों व समाजसेवियों को शॉल ओढ़ाकर, मेड़ल पहनाकर, मोमेन्टो व प्रमाण-पत्र भेंट कर शहीद भगत सिंह नोबेल अवार्ड 2024 से सम्मानित किया गया.

कार्यक्रम में यादविन्द्र सिंह संधू द्वारा सभी लोगों को शहीद भगत सिंह जी द्वारा जेल में लिखी डायरी की पुस्तक भेंट की गयी. कार्यक्रम में सेल्फ डिफेंस ट्रेनर दिल्ली पुलिस एवं गायक डाक्टर शिव कुमार कोहली ने एक से बढ़कर एक देशभक्ति गीत सुनाये, जिस पर आडिटोरियम में बैठे सभी जन देशभक्ति के रंग में झूम उठे. कार्यक्रम में बच्चों द्वारा देशभक्ति पर आधारित नृत्य व रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये. राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News