दिल्ली
ट्विटर के कर्मचारियों का सालाना बोनस इस साल आधा रहने की संभावना
Paliwalwaniनई दिल्ली : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) ने अपने कर्मचारियों को बताया कि उनका सालाना बोनस (Annual Bonus) इस साल आधा रह सकता है. कंपनी ने कर्मचारियों को भेजे एक ईमेल में कहा कि वह आर्थिक चुनौतियों से जूझ रही है, जिसके चलते इस साल उनके बोनस में कटौती हो सकती है.
पहली बार रेवेन्यू में गिरावट
ट्विटर के जून तिमाही के नतीजे काफी खराब रहे और कंपनी ने इस महीने शुद्ध घाटा दर्ज किया. साथ ही उसके रेवेन्यू में भी साल 2020 के बाद पहली बार गिरावट दर्ज की गई.
हम आपको बता दें कि ट्विटर इस समय अरबपति उद्योगपति एलन मस्क (Elon Musk) के साथ एक कानूनी लड़ाई लड़ रहा है. इस मामले में सुनवाई अक्टूबर से शुरू होगी. एलॉन मस्क ने अप्रैल में ट्विटर को 44 अरब डॉलर में खरीदने पर सहमित जताई थी. हालांकि बाद में उन्होंने इस डील से इंकार कर दिया. इसके बाद Twitter ने मस्क पर मुकदमा दर्ज किया है.
रेवेन्यू 1 फीसदी घटकर 1.18 अरब डॉलर
रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध के कारण जून-जुलाई में पूरे विश्व स्तर पर आर्थिक अनिश्चितता थी. बढ़ती महंगाई ने मंदी की आशंका को बढ़ा दिया था, जिसके चलते कंपनियों ने सोशल मीडिया पर दिए जाने वाले विज्ञापनों पर अपना खर्च किया. इसके अलावा एलन मस्क की तरफ से अधिग्रहण की कोशिशों के चलते भी कंपनी के भविष्य को लेकर अनिश्चितता की स्थिति थी. इन सब वजहों ने जून तिमाही में ट्विटर के रेवेन्यू पर असर डाला और यह करीब 1 फीसदी घटकर 1.18 अरब डॉलर रहा.