दिल्ली
Train Cancelled : रेलवे ने रद्द कर दीं 400 से अधिक ट्रेनें, कई ट्रेनों के बदले रूट
Paliwalwaniनई दिल्ली. अगर आप भी कहीं जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो चौकन्ने हो जाइए. भारतीय रेलवे ने आज 387 ट्रेनों को पूरी तरह रद्द कर दिया है. साथ ही, 20 ट्रेनों को आंशिक तौर पर कैंसल कर दिया है. वहीं, कुछ ट्रेनों के रूट में बदलाव किया है. रेलवे ने हर रोज की तरह आज यानी 10 जनवरी 2022 को प्रभावित होने वाली ट्रेनों की लिस्ट अपडेट कर दी है.
रेलवे हर रोज़ डेवलपमेंट वर्क, कोहरा और मौसम या कोरोना के चलते सैकड़ों ट्रेनें रद्द कर देता है. रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट enquiry.indianrail.gov.in पर सुबह करीब 8 बजे तक के अपडेट्स के मुताबिक, रेलवे ने 387 ट्रेनों को पूरी तरह रद्द जबकि 20 ट्रेनों को आंशिक तौर पर कैंसिल कर दिया है. जिसमें दिल्ली, यूपी, बिहार समेत विभिन्न राज्यों की ट्रेनें शामिल हैं. इसके अलावा 05 ट्रेनों के रूट डायवर्ट (Diverted Trains) किए गए हैं. जबकि 05 ट्रेनों को रीशेड्यूल भी किया गया है.
अगर आपका भी ट्रेवेल प्लान है तो रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट enquiry.indianrail.gov.in के जरिए पूरी लिस्ट चेक कर सकते हैं. इसके अलावा, NTES मोबाइल ऐप के जरिए भी ट्रेनों के कैंसिल, रूट डायवर्ट और रिशेड्यूलिंग की जानकारी हासिल की जा सकती है.
Cancelled Train List : महत्वपूर्ण ट्रेनों की लिस्ट
01605 PTK-JMKR EXP SPL
PATHANKOT (PTK) – JAWLMUKHI ROAD (JMKR)
01606 PTK-JMKR EXP SPL
JAWLMUKHI ROAD (JMKR) – PATHANKOT (PTK)
01608 BJPL-PTK EXP SPL
BAIJNATHPAPROLA (BJPL) – PATHANKOT (PTK)
01609 PTK-BJPL XPRES SPL
PATHANKOT (PTK) – BAIJNATHPAPROLA (BJPL)
03051 HWH- BWN MEMU PGR SPL
HOWRAH JN (HWH) – BARDDHAMAN (BWN)
03066 RPH – AZ PASSENGER SPL
RAMPUR HAT (RPH) – AZIMGANJ JN (AZ)
03085 NHT-AZ MEMU PGR SPL
AZIMGANJ JN (AZ) – NALHATI JN (NHT)
03086 AZ-NHT MEMU PGR SPL
NALHATI JN (NHT) – AZIMGANJ JN (AZ)
03087 AZ RPH MEMU PGR SPL
AZIMGANJ JN (AZ) – RAMPUR HAT (RPH)
03094 RPH – AZ MEMU PGR SPL
RAMPUR HAT (RPH) – AZIMGANJ JN (AZ)
03412 BHW-RPH PASS SPL
BARHARWA JN (BHW) – RAMPUR HAT (RPH)
03427 JMP-KIUL PGR SPECIAL
JAMALPUR JN (JMP) – KIUL JN (KIUL)
03428 KIUL-JMP PGR SPECIAL
KIUL JN (KIUL) – JAMALPUR JN (JMP)
03470 BHW – BWN PASSENGER SPL
TINPAHAR JN (TPH) – BARDDHAMAN (BWN)
03494 RJL-TPH SPL
RAJMAHAL (RJL) – TINPAHAR JN (TPH)
03497 TPH-RJL SPL