दिल्ली
MSP की घोषणा होने तक जारी रहेगा धरना : राकेश टिकैत
Paliwalwaniनई दिल्ली :
-
बीते कुछ दिनों से किसानों और हरियाणा सरकार (Government of Haryana) के बीच MSP को लेकर विवाद चल रहा है. कुछ ही दिनों पहले झड़प और हाइवे ब्लॉक (highway block) की तस्वीरें सामने आई थीं. ऐसे में किसान यूनियन नेताओं (farmer union leaders) और कुरुक्षेत्र प्रशासन के बीच मंगलवार को एक अहम बैठक हुई. किसानों के मुताबिक यह बैठक बेनतीजा रही.
किसान नेता राकेश टिकैत (Farmer leader Rakesh Tikait) ने कहा कि बैठक किसी निष्कर्ष पर पहुंचने में विफल रही. एमएसपी की घोषणा होने तक हमारा विरोध जारी रहेगा. इसके अलावा राकेश टिकैत ने यह भी कहा कि प्रशासन एसकेएम कमेटी से बात कर सकता है. हम हर बातचीत के लिए तैयार हैं. राकेश टिकैत ने साफ किया कि टोल प्लाजा को बंद करने की कोई योजना नहीं है.
किसान नेता राकेश टिकैत ने साफ कर दिया है कि सूरजमुखी के बीज की फसल के लिए सरकार द्वारा एमएसपी की घोषणा किए जाने तक कुरुक्षेत्र में विरोध जारी रहेगा. उनका कहना है कि स्थानीय प्रशासन और सरकार किसान यूनियनों को बदनाम कर रही है. हम सिर्फ केंद्र सरकार द्वारा घोषित एमएसपी (6400 रुपये पीक्यू) की मांग कर रहे हैं. हरियाणा में इससे इनकार क्यों किया जा रहा है?
आपको बता दें कि बीते कुछ दिनों से हरियाणा के कुरुक्षेत्र में किसान सड़कों पर हैं. सोमवार को किसान संगठनों ने दिल्ली-चंडीगढ़ हाइवे भी ब्लॉक कर दिया था. हरियाणा के किसान लंबे समय से सूरजमुखी के बीज की एमएसपी पर खरीद की मांग पर अड़े हैं. सोमवार को ही इस मांग को लेकर किसानों ने कुरुक्षेत्र में महापंचायत भी की थी. ये महापंचायत भारतीय किसान यूनियन (चढ़ूनी) ने NH-44 के पास आयोजित की थी. इस महापंचायत के बाद किसानों ने हाइवे पर ट्रैक्टर खड़े कर दिए और उसे ब्लॉक कर दिया. पुलिस और प्रशासन देर रात प्रदर्शनकारियों को मनाने में लगे रहे, लेकिन बात नहीं बनी. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाएंगी, तब तक जाम जारी रहेगा.