दिल्ली

कांग्रेस में परिवर्तन का संकेत : सोनिया गांधी ने पांचों राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों से इस्तीफा मांगा

Paliwalwani
कांग्रेस में परिवर्तन का संकेत : सोनिया गांधी ने पांचों राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों से इस्तीफा मांगा
कांग्रेस में परिवर्तन का संकेत : सोनिया गांधी ने पांचों राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों से इस्तीफा मांगा

नई दिल्ली : पांच राज्यों में बड़ी हार के बीच कांग्रेस में नेतृत्व परिवर्तन और बड़े फेरबदल की चर्चाओं के बीच अहम खबर सामने आई है. कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर के पीसीसी अध्यक्षों से कहा है कि वे पीसीसी के पुनर्गठन के लिए अपना इस्तीफा दे दें. रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट जारी करते हुए इस संबंध में जानकारी शेयर की है. उसके बाद जी 23 के नेतओं पर बड़ी बैचेनी और घबराहट देखी गई वहीं कांग्रेस मोदी सरकार से लड़ने के लिए मैदानी स्तर पर कार्यकर्ताओं की पूछ परख और राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को सीधे कार्यकर्ताओं से बात करने के लिए मोर्चा संभालने के लिए मैदानी स्तर पर मुस्तैद रहकर बड़ा परिवर्तन करने के लिए दिए संकेत.

पंजाब में नवजोत सिंह सिद्धू प्रदेश अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी निभा रहे हैं, वहीं यूपी में अजय कुमार लल्लू पीसीसी के प्रमुख हैं. इसके अलावा उत्तराखंड में गणेश गोदियाल के पास प्रदेश कांग्रेस की कमान है. वहीं गोवा में गिरीश चोडनकर पीसीसी अध्यक्ष थे, जिन्होंने गोवा में कांग्रेस की हार के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. वहीं मणिपुर में नमेईरकपैम लोकेन सिंह प्रदेश अध्यक्ष पद पर हैं. हार के बाद सभी प्रदेश अध्यक्षों से इस्तीफा देने के लिए कहा गया है.

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने रविवार को कांग्रेस कार्य समिति (CWC) की बैठक में कहा था कि ‘हम पार्टी के हित में किसी भी त्याग के लिए तैयार हैं. इसके बाद सीडब्ल्यूसी में शामिल नेताओं ने उनके नेतृत्व में भरोसा जताते हुए उनसे आग्रह किया कि संगठनात्मक चुनाव संपन्न होने तक वह पद पर बनी रहें.

कांग्रेस में परिवर्तन का संकेत : सोनिया गांधी ने पांचों राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों से इस्तीफा मांगा

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News