दिल्ली

अभी नहीं खोले जाने चाहिए स्कूल, 2-3 महीने और इंतजार करें : एक्सपर्ट्स

Paliwalwani
अभी नहीं खोले जाने चाहिए स्कूल, 2-3 महीने और इंतजार करें : एक्सपर्ट्स
अभी नहीं खोले जाने चाहिए स्कूल, 2-3 महीने और इंतजार करें : एक्सपर्ट्स

नई दिल्ली । सीरो सर्वे की रिपोर्ट के आधार पर आईसीएमआर ने छोटे बच्चों के स्कूल खोले जाने की बात कही है। लेकिन डॉक्टरों का कहना है कि दो-तीन महीने और इंतजार करना चाहिए, क्योंकि रिपोर्ट में छोटे बच्चे-बड़े बच्चों और अडल्ट में एंटीबॉडी पाए जाने का अंतर सिर्फ 5 से 10 पर्सेंट ही है। 6 से 9 साल के 57.2 पर्सेंट बच्चों में ही एंटीबॉडी मिली है, यानी जिन 40 करोड़ लोगों को अभी भी संक्रमण का खतरा है, उसमें आधे बच्चे हैं, इसलिए थर्ड वेव का इंतजार करें, उसके बाद ही इस तरह की योजना पर अमल करें। डॉक्टरों ने कहा कि स्कूल खाले जाने की योजना अलग-अलग राज्य और वहां की परिस्थितियों के अनुसार होनी चाहिए।

'जहां स्कूल खोले गए, वहां कोरोना के मामले बढ़े'

जिन देशों में बच्चों का स्कूल खोला गया है, वहां पर कोरोना के मामले बढ़े हैं। डॉक्टर्स की राय है कि अभी स्कूलों को नहीं खोलना चाहिए। डॉक्टर के अनुसार जो एंटीबॉडी बच्चों में मिली है, क्या उससे यह साबित हो रहा है कि वह उससे संक्रमित नहीं होंगे। अगर वो संक्रमित होते हैं तो वह सुपर स्प्रेडर बन सकते हैं। बच्चों से उनके परिवार को खतरा है।

सर्वे में छोटे बच्चे में 57 पर्सेंट एंटीबॉडी मिली

डोक्टोर्स के अनुसार पिछले सर्वे की तुलना में इस सर्वे में बच्चों में एंटीबॉडी का स्तर काफी बढ़ा है। यानी बच्चे भी संक्रमित हुए हैं और यह उस स्तर तक पहुंच चुका है, जितना अडल्ट का है। 6 से 9 साल के बीच के बच्चों में 57.2 पर्सेंट एंटीबॉडी मिली है, जबकि 10 से 17 वालों में यह 61.6 पर्सेंट है। जबकि ओवरऑल 67.6 पर्सेंट है। इससे पता चल रहा है कि बच्चे संक्रमित हो रहे हैं। 9 साल से कम उम्र के बच्चे और बड़ों में सिर्फ 10 फीसदी का अंतर बचा है। डॉक्टर नीलम ने कहा कि इस सर्वे के आधार पर आईसीएमआर ने कहा कि 40 करोड़ लोग अभी भी खतरे में हैं, जिन्हें संक्रमण हो सकता है। इस 40 करोड़ में तो बच्चे भी हैं। सर्वे में छोटे बच्चे में 57 पर्सेंट एंटीबॉडी मिली है, यानी 43 पर्सेंट बच्चे अभी भी खतरे के दायरे में हैं।

स्कूल खोलने में न करें जल्दबाजी

डॉक्टर्स के अनुसार अभी जल्दीबाजी न करें। वैक्सीनेशन प्रोग्राम को और तेज करें। स्कूल खोलने की योजना राज्य अपने अपने अनुसार करें। हमें स्कूल खोलने के बारे में सोचना जरूर चाहिए, लेकिन इसके लिए फुल प्रूव प्लान बनाना चाहिए। यह सच है कि बच्चों में खतरा कम है। इसकी वजह यह है कि जो हेल्दी बच्चे होते हैं, उनकी इम्यूनिटी बहुत स्ट्रांग होती है। उनमें संक्रमण के बाद भी गंभीरता कम होती है। अभी कुछ और महीने इंतजार करना चाहिए और वैक्सीनेशन को तेज करें।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News