दिल्ली
दिल्ली में बवाल : हनुमान जन्मोत्सव में शोभा यात्रा पर पथराव
Paliwalwani
नई दिल्ली : दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में हनुमान जन्मोत्सव पर शोभा यात्रा निकालते समय दो पक्षों के बीच हंगामा हुआ है. इस दौरान भारी पथराव भी किया गया. घटना में पुलिसकर्मियों समेत कई लोगों के घायल होने की सूचना है. इस बवाल में कई गाड़ियों में तोड़फोड़ भी की गई है. घायलों को जहांगीरपुरी से बाबू जगजीवन राम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. उपद्रवियों की पहचान करने के लिए पुलिस इलाके के सीसीटीवी भी खंगाल रही है.
विश्व हिंदू परिषद् के प्रवक्ता विनोद बंसल ने ट्वीट कर बताया कि हनुमान जयंती शोभायात्रा पर इस्लामिक चरमपंथियों द्वारा हमला किया गया है. हमले में गोली चलने और पथराव की भी खबर है, जिसमें पुलिसकर्मी समेत कई घायल बताए जा रहे हैं. वीएचपी प्रवक्ता विनोद बंसल ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि दिल्ली के जहांगीरपुरी में प्तहनुमान जन्मोत्सव शोभायात्रा पर इस्लामिक जिहादियों ने की पत्थर, तलवार व गोलियों की बौछार ने माहौल तनाव पूर्ण हो गया.
इसके साथ ही पुलिस सोशल मीडिया में वायरल होने वाले वीडियो पर भी नजर बनाए हुए है. कहीं ये पूर्वनियोजित साजिश तो नहीं, अगर अचानक ऐसी घटना हुई तो इसके पीछे क्या कारण रहे...ऐसे सवालों के जवाब तलाशने में पुलिस की टीमें जुट गई हैं. सूत्रों का कहना है कि गृह मंत्रालय ने हालात का जायजा लिया है. साथ ही अफसरों को मौके पर भेजा है. दिल्ली पुलिस कमिश्नर का कहना है कि हालात नियंत्रण में हैं. सभी जगह फोर्स बढ़ा दी गई है. उपद्रवियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.