दिल्ली

श्री राम मंदिर का "निमंत्रण" ठुकराना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण, यह "आत्मघाती" फैसला : कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद

paliwalwani
श्री राम मंदिर का "निमंत्रण" ठुकराना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण, यह "आत्मघाती" फैसला : कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद
श्री राम मंदिर का "निमंत्रण" ठुकराना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण, यह "आत्मघाती" फैसला : कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद

नई दिल्ली : 

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम (Acharya Pramod Krishnam) ने एक बार फिर अपनी ही पार्टी पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि आज दिल टूट गया. श्री राम मंदिर के निमंत्रण को ठुकराना बेहद दुर्भाग्य पूर्व और आत्मघाती फैसला है.

22 जनवरी 2024 को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारियां जोरों पर है. श्री राम मंदिर उद्घाटन समारोह के निमंत्रण पत्र सभी मेहमानों को दिए जा रहे है. वहीं विपक्षी नेताओं को भी राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण भेजा गया, लेकिन कांग्रेस ने इसे अस्वीकार कर दिया है. इस कार्यक्रम में सोनिया गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे समेत कांग्रेस के कई दिग्गज नेता अयोध्या नहीं जाएंगे.

इसे लेकर आचार्य प्रमोद कृष्णम का दर्द छलक पड़ा. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स (X) पर कांग्रेस पार्टी को टैग करते हुए लिखा- श्री राम मंदिर के “निमंत्रण” को ठुकराना बेहद दुर्भाग्य पूर्ण और आत्मघाती फ़ैसला है, आज दिल टूट गया.

श्री राम मंदिर के “निमंत्रण” को ठुकराना बेहद दुर्भाग्य पूर्ण और आत्मघाती फ़ैसला है,आज दिल टूट गया. @INCIndia

— Acharya Pramod (@AcharyaPramodk) January 10, 2024

फोटो फाईल

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News