दिल्ली
महंगाई को लेकर आरबीआई गवर्नर ने जताई चिंता
Paliwalwani
नई दिल्ली : देशभर में तेजी से बढ़ रही महंगाई को लेकर आरबीआई गवर्नर (RBI governor) ने चिंता जताई है. भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने आगाह किया है कि आर्थिक गतिविधियों में तेजी के बावजूद महंगाई की लगातार ऊंची दर अर्थव्यवस्था के लिये प्रमुख चिंता का कारण है. उन्होंने बढ़ती मुद्रास्फीति (Inflation Rates) को काबू में लाने के लिए इस महीने की शुरूआत में नीतिगत दर में 0.50 फीसदी का इजाफा करते हुए यह बात कही थी.
MPC की बैठक से मिली जानकारी
केंद्रीय बैंक के बुधवार को जारी मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक के ब्योरे से यह जानकारी मिली है. दास की अध्यक्षता वाली छह सदस्यीय एमपीसी ने आठ जून को मौद्रिक नीति समीक्षा पेश की थी. इसमें लगातार दूसरी बार प्रमुख नीतिगत दर रेपो में इजाफा किया गया था.
महंगाई है चिंता का कारण
आपको बता दें तीन दिवसीय बैठक के ब्योरे के मुताबिक गवर्नर ने कहा कि महंगाई की ऊंची दर चिंता का कारण बनी हुई है, लेकिन आर्थिक गतिविधियों में पुनरूद्धार जारी है और इसमें गति आ रही है. उन्होंने कहा है कि मुद्रास्फीति से प्रभावी तरीके से निपटने के लिये यह समय नीतिगत दर में एक और वृद्धि के लिये उपयुक्त है. अत: मैं रेपो दर में 0.50 फीसदी वृद्धि के पक्ष में मतदान करूंगा. यह उभरती मुद्रास्फीति-वृद्धि की स्थिति के अनुरूप है और प्रतिकूल आपूर्ति समस्याओं के प्रभावों को कम करने में मदद करेगा.
4.9 फीसदी हो गया रेपो रेट
दास ने कहा कि रेपो दर में वृद्धि मूल्य स्थिरता के प्रति आरबीआई की प्रतिबद्धता को मजबूत करेगी. केंद्रीय बैंक के लिये प्राथमिक लक्ष्य महंगाई को काबू में रखना है. यह मध्यम अवधि में सतत वृद्धि के लिये एक पूर्व शर्त है. समिति के सभी छह सदस्यों ने रेपो दर 0.50 फीसदी बढ़ाकर 4.9 फीसदी करने के पक्ष में मतदान किये.