दिल्ली

Property Price in Delhi : दिल्ली एनसीआर में तेजी से चढ़ा किराया, निवेश करने वालो की भी बना पहली पसंद

Pushplata
Property Price in Delhi : दिल्ली एनसीआर में तेजी से चढ़ा किराया, निवेश करने वालो की भी बना पहली पसंद
Property Price in Delhi : दिल्ली एनसीआर में तेजी से चढ़ा किराया, निवेश करने वालो की भी बना पहली पसंद

कोरोना काल में लोगों ने Work From Home का खूब आनंद लिया। अब लगभग सभी दफ्तर खुल गए हैं। कंपनियों ने कर्मचारियों को वापस ऑफिस बुला लिया है। हालांकि अभी भी कुछ जगह हाइब्रिड तरीके से काम हो रहा है। मतलब कुछ दिन घर से काम तो कुछ दिन दफ्तर से। ऐसे में किराये के मकान की डिमांड खूब बढ़ी है। दिल्ली एनसीआर में तो मकानों के किराये दुगने तक हो गए हैं। जो लोग महंगे इलाके में रहते हैं, वहां भी किराये में करीब 70 फीसदी की बढ़ोतरी हो गई है। ऐसे में लोग सोच रहे हैं कि 50 हजार रुपये किराये पर खर्च करने से बेहतर है कि 70 हजा रुपये ईएमआई में दे दें। 

तेजी से बढ़ा है किराया

अपने देश में जमीन-जायदाद यानी रियल एस्टेट में निवेश करना सदा ही लोगों को आकर्षित करता रहा है। हालांकि यहां कोरोना काल में जमीन-जायदाद की कीमतें घटी थीं। लेकिन अब फिर से इसमें उछाल आ रहा है। इसकी सबसे बड़ी वजह एक बार फिर से दफ्तर खुलना माना जा रहा है। दिल्ली एनसीआर के वसुंधरा में इसी साल जनवारी में एक बीएचके का जो मकान पांच से छह हजार रुपये के किराये में मिल रहा था, उसका किराया बढ़ कर 10 हजार रुपये पर पहुंच गया है। साउथ दिल्ली के कुछ इलाकों में एक साल पहले जो फ्लैट 25 हजार रुपये में किराये पर मिल रहा था, उसका किराया 50 हजार रुपये से ऊपर पहुंच गया है। मतलब कि मकान मालिकों की आमदनी बढ़ रही है।

किराये का मकान नहीं अपना मकान हो

इस रियल एस्टेट रिपोर्ट के मुताबिक मकान के किराये में बढ़ोतरी से परेशान लोग अपने फ्लैट, खास कर रेडी टू मूव फ‌्लैट खरीदने को इच्छुक हैं। स्थिति यह है कि दिल्ली के द्वारका, रोहिणी, नोएडा सेक्टर 62, गुड़गांव सेक्टर 24, गाजियाबाद के इंदिरापुरम आदि इलाकों में किराये तेजी से बढ़ रहे हैं। इसलिए किरायेदार इन्हीं इलाकों में फ्लैट या मकान लेने को इच्छुक हो रहे हैं। इसलिए वे निवेश बढ़ा रहे हैं।

निवेश का उपयुक्त समय

नो ब्रोकर रियल एस्टेट रिपोर्ट के अनुसार इस समय 86 प्रतिशत घर खरीदार आश्वस्त हैं कि अब संपत्ति में निवेश करने का उपयुक्त समय है। रिपोर्ट के अनुसार 77 प्रतिशत लोगों ने साल 2023 में ही संपत्ति खरीदने का इरादा व्यक्त किया है। इस प्रवृत्ति से विशेष रूप से मध्य-आय आवास क्षेत्र में व्यावसायिक अवसर बढ़ने का अनुमान है। रिपोर्ट बताती है कि 38 प्रतिशत संभावित खरीदार संपत्ति का मालिक होना चाहते हैं जबकि 30 प्रतिशत खरीदार सुरक्षा चाहते हैं। 29 प्रतिशत सामर्थ्य को प्राथमिकता देते हैं।

रियल एस्टेट का निवेश हमेशा सुरक्षित

रियल एस्‍टेट में निवेश करना हमेशा से ही सुरक्षित माना जाता है। कोरोना में एकाएक नीचे गई प्‍लॉट और जमीन की कीमतें अब फिर से उठना शुरू हो गई हैं। यही वजह है कि लोग अब घर, प्‍लॉट, फ्लैट या जमीन खरीदकर निवेश करना चाहते हैं। इस क्षेत्र के जानकार बता रहे हैं कि यह समय रियल एस्‍टेट में निवेश करने का बेस्‍ट समय है। इस समय अगर प्‍लॉट या फ्लैट खरीदते हैं तो आने वाले समय में वह आपको कई गुना लाभ देकर जाएगा।

प्रोपर्टी के निवेश के लिए पसंदीदा शहर कौन

प्रॉपर्टी में निवेश करने के लिए देश के कुछ चुनिंदा शहर लोगों की पहली पसंद बन चुके हैं। एक ऑनलाइन रियल एस्‍टेट ब्रोकरेज कंपनी ने हाल ही में अपनी रिपोर्ट जारी की थी। उसमें बताया गया था कि प्रॉपर्टी खरीदने के लिए अहमदाबाद, बंगलुरू, चेन्‍नई, दिल्‍ली-एनसीआर, गुरुग्राम, नोएडा, हैदराबाद, कोलकाता, मुंबई और पुणे सबसे ज्‍यादा पसंद किए जाने वाले शहर हैं। वहीं प्रॉपर्टी रेट और ग्रोथ देखी जाए तो गुड़गांव इन सभी में सबसे तेजी से आगे बढ़ रहा है। नोएडा और ग्रेटर नोएडा में भी जमीन-जायदाद की कीमतें तेजी से चढ़ रही हैं। कोरोना काल में जो 2बीएचके फ्लैट ग्रेटर नोएडा वेस्ट में 32 लाख रुपये में मिल रहा था, उसकी इस समय कीमत 60 लाख रुपये से ऊपर हो चुकी है।

अपना मकान एक परंपरा है भारत में

इस रिपोर्ट पर सिग्नेचर ग्लोबल (इंडिया) लिमिटेड के प्रबंध निदेशक का कहना है कि कोरोना महामारी ने बताया कि अपना मकान होना कितना महत्वपूर्ण है। यह रिपोर्ट इस विचार का समर्थन करती है कि भारत में अपना मकान होना एक परंपरा है। वह सामने आने वाले अवसरों को लेकर उत्साहित हैं। उनकी कंपनी अफोर्डेबल और मध्यम कीमत वाले मकानों के निर्माण के तरीके को बदलना चाहती है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News