दिल्ली
PM Modi Cabinet Meeting : मंत्रिपरिषद की बैठक में मंत्रियों को निर्देश दिए कि विवादित बयान देने से बचें : PM Modi
paliwalwaniनई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मंत्रिपरिषद की बैठक की. बैठक में विकसित भारत- 2047 के विजन पर गहन चर्चा की गई. इसके साथ ही अगले पांच सालों के कामों पर भी मंथन हुआ. सूत्रों की मानें तो उन 100 दिन के एजेंडे पर विचार-विमर्श किया गया, जो मई में नई सरकार के गठन के बाद तत्काल कदम उठाए जाएंगे.
सरकार से जुड़े सूत्रों ने कहा कि ‘‘विकसित भारत’’ के लिए ‘रोडमैप’ दो साल से अधिक की गहन तैयारी का परिणाम है. इसमें सभी मंत्रालयों और राज्य सरकारों, शिक्षाविदों, उद्योग संगठनों, नागरिक समाज संस्थाओं, वैज्ञानिक संगठनों के साथ व्यापक परामर्श तथा युवाओं के सुझावों को समाहित करते हुए ‘‘सरकार का समग्र’’ दृष्टिकोण शामिल है. इस संबंध में एक अधिकारी ने कहा,‘विभिन्न स्तरों पर 2,700 से अधिक बैठकें, कार्यशालाएं और सेमिनार आयोजित किए गए.20 लाख से अधिक युवाओं से सुझाव प्राप्त हुए.
सरकार से जुड़े सूत्रों ने कहा कि ‘विकसित भारत’ के लिए रोडमैप में स्पष्ट रूप से व्यक्त की गई राष्ट्रीय दृष्टि, आकांक्षाएं, लक्ष्य और कार्यों के साथ एक व्यापक खाका है. उन्होंने कहा कि इसके लक्ष्यों में आर्थिक विकास, सतत विकास लक्ष्य (एसडीजी), जीवन को आसान बनाना, व्यापार करने में आसानी, बुनियादी ढांचा और सामाजिक कल्याण जैसे क्षेत्र शामिल हैं, बैठक में कई मंत्रालयों ने अपने विचार व्यक्त किए.
बता दें कि ये मोदी सरकार के दूसरे कार्यलाय की आखिरी बैठक थी. ये बैठक अप्रैल-मई 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर काफी महत्वपूर्ण है. चुनाव आयोग अगले 15 दिनों में चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर सकता है.
इस बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि विकसित भारत का रोडमैप दो साल से अधिक गहन तैयारी का नतीजा है. ये रोडमैप सभी मंत्रालयों और राज्य सरकारों, शिक्षाविदों, उद्योग निकायों, नागरिक समाज, वैज्ञानिक के साथ परामर्श करके तैयार किया गया है.
इसके साथ ही पीएम ने मंत्रियों को निर्देश दिए हैं कि विवादित बयान देने से बचें. हर मुद्दे पर बयान देने की जरूरत नहीं है. कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता पीएम मोदी ने की. इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह और सभी केंद्रीय मंत्री मौजूद रहे. ये बैठक करीब 8.00 घंटे तक चली.
ये खबर भी पढ़े :
● Whatsapp पर मैसेज शेड्यूल करना हुआ आसान, जानें कैसे काम करता है ये फीचर
● सिम खरीदने का नियम बदल गया है : उल्लंघन करने पर लगेगा 10 लाख का जुर्माना...!
● 2024 Horoscope : 2024 में शनि नहीं बदलेंगे चाल, इन राशियों को होगा बड़ा धन लाभ और बढ़ेगा मान-सम्मान