दिल्ली

अडानी समूह की NDTV अधिग्रहण डील में नया ट्विस्ट : अधिग्रहण की खबर चौंकाने वाली

Paliwalwani
अडानी समूह की NDTV अधिग्रहण डील में नया ट्विस्ट : अधिग्रहण की खबर चौंकाने वाली
अडानी समूह की NDTV अधिग्रहण डील में नया ट्विस्ट : अधिग्रहण की खबर चौंकाने वाली

दिल्ली : गौतम अडानी समूह द्वारा मीडिया हाउस न्यू दिल्ली टेलीविजन लिमिटेड (NDTV) के अधिग्रहण पर अब नया ट्विस्ट आ गया है। दरअसल, NDTV की ओर से कहा गया है कि इस डील को लेकर फाउंडर और प्रमोटर्स-राधिका और प्रणय रॉय के साथ किसी भी तरह की चर्चा नहीं की गई है। बयान में कहा गया है कि अधिग्रहण की खबर चौंकाने वाली है।

बयान के मुताबिक अडानी समूह की सब्सिडरी कंपनी विश्वप्रधान कमर्शियल प्राइवेट लिमिटेड (VCPL) द्वारा एनडीटीवी को एक नोटिस दिया गया है। नोटिस में कहा गया है कि VCPL ने RRPR होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड (RRPRH) का नियंत्रण हासिल कर लिया है। RRPRH के पास NDTV के 29.18 प्रतिशत शेयरों का मालिकाना हक है। नोटिस के मुताबिक RRPRH को अपने सभी इक्विटी शेयरों को VCPL को हस्तांतरित करने के लिए दो दिन का समय दिया गया है।

नहीं की गई चर्चा: एनडीटीवी के मुताबिक VCPL ने अपने जिस अधिकार का प्रयोग किया है, वह वर्ष 2009-10 में NDTV के संस्थापकों राधिका और प्रणय रॉय के साथ किए गए उसके कर्ज समझौते पर आधारित है। इस अधिकार इस्तेमाल को लेकर VCPL की ओर से किसी तरह की चर्चा नहीं की गई है। NDTV ने आगे कहा कि हमने अपनी पत्रकारित से कभी समझौता नहीं किया है। हम अपनी उस पत्रकारिता के साथ गर्व से खड़े हैं।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Trending News