दिल्ली
श्री अमरनाथ यात्रा पर दूसरे साल भी कोविड का संकट...! दूसरी लहर को लेकर स्थिति चिंताजनक
paliwalwani.com
नई दिल्ली. श्री अमरनाथ यात्रा इस साल 28 जून 2021 से शुरू होने वाली यात्रा पर संकट गहरा गया है, यात्रा को 56 दिन की अवधि में करवाया जाना है, लेकिन अप्रैल के आखिरी सप्ताह में कोविड मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए अग्रिम यात्री पंजीकरण को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किया गया है. श्री अमरनाथ यात्रा पर दूसरे साल भी कोविड का संकट मंडरा रहा है. देश के विभिन्न हिस्सों में कोविड संक्रमित मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए पिछले एक माह से अधिक समय से बंद अग्रिम यात्री पंजीकरण प्रक्रिया को बहाल नहीं किया जा सका है. यात्रा शुरू होने के लिए एक माह ही बचा है, लेकिन कोविड महामारी के चलते तैयारियों को अंतिम रूप नहीं दिया जा सका है. बोर्ड अधिकारी यात्रा प्लान पर खुलकर नहीं बोल रहे हैं, लेकिन अगर इस बार भी संक्रमित मामलों का आना जारी रहा तो आखिर में सांकेतिक रूप से यात्रा करवाई जा सकती है. लेकिन अप्रैल के आखिरी सप्ताह में कोविड मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए अग्रिम यात्री पंजीकरण को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किया गया है. बता दें कि बाबा बर्फानी यानी अमरनाथ यात्रा 28 जून से शुरू होनी है. हालांकि, यात्रा की तारीख बदली जाएगी या नहीं इसे लेकर किसी तरह की कोई जानकारी नहीं दी गई है. श्री अमरनाथ गुफा में सर्दियों के दौरान बने शिवलिंग की पहली तस्वीर आ गई है. इस बार शिवलिंग का आकार बहुत बड़ा है. इसमें शिवलिंग पूर्ण आकार में दिखाई दे रहा है. इस साल 56 दिनों की अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन अप्रैल महीने से शुरू किया गया था. हालांकि, तब भी भारत में कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर को लेकर चिंताजनक स्थिति बनी हुई थी. इस यात्रा के लिए मेडिकल सर्टिफिकेट बेहद जरूरी है, क्योंकि गुफा बहुत ऊंचाई पर है और यात्रा भी बेहद कठिन है.
● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क-...✍️