दिल्ली
कोरोना वायरस और ओमिक्रॉन को देखते हुए केंद्र सरकार ने मौजूदा प्रतिबंधों को 28 फरवरी तक बढ़ाया : सावधानी बरतने की आवश्यकता
Paliwalwani 
        						    नई दिल्ली : कोरोना वायरस और ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलो को देखते हुए केंद्र सरकार ने गुरुवार को देश में मौजूदा कोरोना प्रतिबंधों को 28 फरवरी 2022 तक के लिए बढ़ा दिया है. गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों (यूटी) को निर्देश दिया कि वे अपने स्थानीय और जिला प्रशासन को स्थानीय स्थिति के आकलन के आधार पर रोकथाम के उपाय करने के निर्देश दें.
बता दे की स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से कोरोना के खिलाफ बताए गए निर्देश 28 फरवरी 2022 तक लागू रहेंगे. केंद्र सरकार ने यह आदेश गुरुवार को जारी किया है जब देश में कोरोना वायरस के 2,86,384 मामले सामने आए हैं. आदेश में कहा गया है कि वर्तमान में कोविड लहर के कारण और नए वैरिएंट की वजह से देश में कोरोना के मामलों में लगातार वृद्धि हुई है और सक्रिय मामले बढ़कर 22 लाख से अधिक हो गए हैं. अधिकांश सक्रिय मामले तेजी से ठीक हो रहे हैं और अस्पतालों में जाने वालों की संख्या बहुत कम है. फिर भी यह चिंता का विषय है कि 34 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 407 जिले 10 प्रतिशत से अधिक पॉजिटिविटी रेट रिपोर्ट कर रहे हैं. इसलिए हमें वायरस के खिलाफ सावधानी बरतने की आवश्यकता है. अजय भल्ला गृह सचिव ने जारी आदेश में कहा गया है कि मैं दोहराना चाहूंगा कि सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को सभी सावधानियों का पालन करना चाहिए और लड़ाई को निराश नहीं करना है. भल्ला ने कहा कि 21 दिसंबर 2021 को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मानकों को स्थानीय स्थिति के आकलन के आधार पर उचित रोकथाम उपाय करना जारी रखना चाहिए.






 
    						 
    						 
    						 
    						 
    						 
    						 
    						 
    						 
    						 
    						 
    						