दिल्ली

उज्जवला गैस कनेक्शन है, तो 30 मई तक करवा लें केवायसी अन्यथा सब्सिडी 1 जून से खाते में आना बंद हो जाएगी

paliwalwani
उज्जवला गैस कनेक्शन है, तो 30 मई तक करवा लें केवायसी अन्यथा सब्सिडी 1 जून से खाते में आना बंद हो जाएगी
उज्जवला गैस कनेक्शन है, तो 30 मई तक करवा लें केवायसी अन्यथा सब्सिडी 1 जून से खाते में आना बंद हो जाएगी

नई दिल्ली.

उज्ज्वला ईंधन गैस हितग्राहियों को 31 मई 2024 तक गैस कनेक्शन का केवायसी करना अनिवार्य है. यदि समय पर केवायसी नहीं कराया तो सब्सिडी का लाभ उन्हें नहीं मिल पाएगा. इस संबंध में गैस एजेंसी के संचालक ने बताया कि भारत सरकार के केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्रालय के निर्देश अनुसार उज्जवला सिलेंडर कनेक्शन के हितग्राही जिन्होंने अभी तक अपना केवायसी नहीं कराया है, उन्हे 31 मई 2024 तक का समय गैस कंपनियों ने समय दिया है.

सब्सिडी 1 जून से खाते में आना बंद हो जाएगी

ऐसे हितग्राही जिन्होंने अभी तक अपनी उज्जवला सिलेंडर कनेक्शन का केवायसी ना कराया हो, वह शीघ्र ही एजेंसी में आकर अपना केवायसी करा लें, अन्यथा उनकी सब्सिडी 1 जून 2024 से खाते में आना बंद हो जाएगी. यह आदेश भारत सरकार के केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्रालय द्वारा पूर्व में भी जारी किया जा चुका है.

केवायसी नहीं कराया तो उज्जवला हितग्राहियों की सब्सिडी नहीं आएगी, इसलिए उज्ज्वल हितग्राहियों से एजेंसी संचालकों ने निवेदन किया है, कि 30 तारीख 2024 के पहले अपनी गैस एजेंसी के सभी उज्जवला हितग्राही जिनके पास उज्जवला गैस कनेक्शन है, पहुंचकर अपनी केवायसी करवा लें.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News