दिल्ली
रेल कर्मचारियों के लिए खुशखबरी : बढ़ी सैलरी
Paliwalwaniरेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है. केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते बढ़ाए जाने के बाद रेल मंत्रालय ने भी अपने सभी जोनों को इस भत्ते का भुगतान करने के निर्देश दिए हैं. आइए जानते हैं डिटेल्स. रेल कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है. इस महीने रेल कर्मियों की सैलरी बढ़ कर आएगी. सरकार ने इसके लिए आदेश भी जारी कर दिया है.दरअसल, केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते बढ़ाए जाने के बाद रेल मंत्रालय ने भी अपने सभी जोनों को इस भत्ते का भुगतान करने के निर्देश दिए हैं.इसके लिए मंत्रालय ने आदेश जारी किया है. मंत्रालय की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक, महंगाई भत्ते को प्रभावी संशोधित दरों के साथ दिया जाएगा. रेलवे के इस फैसले से करीब 14 लाख कर्मचारियों और पेंशनर्स को सीधा फायदा मिलेगा. ये भुगतान इस महीने के अंत तक हर हाल में हो जाएंगे.
रेलवे बोर्ड ने जारी किया आदेश
रेलवे बोर्ड के उप निदेशक (वेतन आयोग-VII एवं एचआएमएस) जय कुमार ने इस बाबत सभी जोन एवं उत्पादन इकाइयों को पत्र जारी किया. इस पत्र में कहा गया है, ‘रेल कर्मचारियों को देय महंगाई भत्ते को 1 जनवरी 2022 से मूल वेतन के 31% की मौजूदा दर से बढ़ाकर 34% किया जाएगा. सरकार द्वारा स्वीकृत सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार, संशोधित वेतन संरचना में मूल वेतन शब्द का आशय पे मैट्रिक्स में निर्धारित स्तर में प्राप्त वेतन से है. इसमें कोई अन्य प्रकार का वेतन जैसे विशेष वेतन आदि शामिल नहीं है. महंगाई भत्ता पारिश्रमिक का विशिष्ट तत्व ही रहेगा.’
30 अप्रैल 2022 को महंगाई भत्ते का भुगतान
ऑल इंडिया रेलवे फेडरेशन के जनरल सेक्रेटरी शिव गोपाल मिश्रा ने मीडिया से कहा कि इस आदेश की कॉपी सभी संबंधित यूनिटों को मिलने के बाद महंगाई भत्ते का भुगतान 34% की बढ़ी दर से 1 जनवरी 2022 से किया जाएगा. इसके अलावा गोपाल मिश्रा ने कहा कि 30 अप्रैल 2022 को महंगाई भत्ते का भुगतान एरियर के साथ कर दिया जाएगा.