दिल्ली

पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी पार्टी की हार मानी

paliwalwani
पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी पार्टी की हार मानी
पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी पार्टी की हार मानी

दिल्ली. दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी की हार स्वीकार कर ली है.

एक वीडियो संदेश में उन्होंने कहा, "जनता का फ़ैसला सर माथे पर. हम पूरी विनम्रता से अपनी हार स्वीकार करते हैं. मैं बीजेपी को बधाई देता हूं और उम्मीद करता हूं कि जनता ने जिन उम्मीदों के साथ उन्हें चुना है वो उन उम्मीदों को पूरा करेंगे."

केजरीवाल ने आगे कहा जनता ने हमें 10 सालों तक जो मौक़ा दिया उसमें हमने काफ़ी काम करने की कोशिश की. शिक्षा, स्वास्थ्य, पानी और इन्फ्रास्ट्रक्चर को बेहतर करने की कोशिश की. हम आगे भी जनता के लिए काम करते रहेंगे और रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएंगे.

उन्होंने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा, "आप लोगों ने तमाम तक़लीफ़ें झेलते हुए भी बेहतरीन तरीक़े से चुनाव लड़ा. आपने बहुत मेहनत की.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News