दिल्ली

11 दिसंबर को विजय दिवस बनाकर घर वापसी करंगे किसान,किसान आंदोलन हुआ स्थगित

Paliwalwani
11 दिसंबर को विजय दिवस बनाकर घर वापसी करंगे किसान,किसान आंदोलन हुआ स्थगित
11 दिसंबर को विजय दिवस बनाकर घर वापसी करंगे किसान,किसान आंदोलन हुआ स्थगित

नई दिल्ली. एक साल से ज्यादा समय से चल रहा किसान आंदोलन फिलहाल स्थगित हो चुका है. जानकारी के अनुसार, संयुक्त किसान मोर्चा ने किसान आंदोलन कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया है. 11 दिसबंर बॉर्डर से किसान हट जाएंगे. संयुक्त किसान मोर्चा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इसका ऐलान किया. 

किसानों के बलिदान की हुई जीत 

संयुक्त किसान मोर्चा ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि किसानों ने एक साल संघर्ष किया. हम बड़ी जीत लेकर जा रहे हैं. किसान नेताओं ने कहा कि 13 दिसबंर को स्वर्ण मंदिर जाएंगे. उन्होंने कहा कि किसानों के बलिदान की जीत हुई. किसान आगे की रणनीति जल्द ही तैयार करेंगे.

15 जनवरी को आगे की रणनीति के लिए होगी बैठक

ये आजादी के बाद का सबसे बड़ा सम्मेलन रहा. इस आंदोलन के से किसानों की ताकत और हिम्मत बढ़ी है. किसान नेता किसान नेता बलवीर राजेवाल ने कहा कि हम सरकार को झुका कर आंदोलन को स्थगित कर रहे हैं. लेकिन 15 जनवरी को  SKM आगे की रणनीति के लिए बैठक करेगा. किसान आंदोलन के वापसी के बाद किसान घर वापसी करेंगे. उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन को फिलहाल स्थगित किया गया है और हर महीने SKM की बैठक होगी. अगर सरकार दाएं-बाएं होती हैं तो फिर से आंदोलन करने का फैसला लिया जा सकता है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News