दिल्ली

दिवाली बोनस : रेलवे कर्मचारियों को तोहफा : 78 दिनों की सैलरी मिलेगी

Paliwalwani
दिवाली बोनस : रेलवे कर्मचारियों को तोहफा : 78 दिनों की सैलरी मिलेगी
दिवाली बोनस : रेलवे कर्मचारियों को तोहफा : 78 दिनों की सैलरी मिलेगी

नई दिल्ली : सरकार ने दिवाली से पहले रेलवे कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है. दिवाली तोहफे के तौर पर कर्मचारियों को 78 दिनों का बोनस मिलेगा. कर्मचारियों को बोनस के तौर पर 78 दिनों की सैलरी मिलेगी. अभी हाल में सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते में 4 परसेंट वृद्धि का ऐलान किया था. इसके साथ ही सरकारी पेंशनर के लिए 4 परसेंट महंगाई राहत यानी कि डीआर में भी बढ़ोतरी की गई थी. यह बोनस प्रोडक्टिव लिंक्ड बोनस है जिसमें रेलवे कर्मचारियों को वित्त वर्ष 2021-22 के लिए 78 दिनों की सैलरी दी जाएगी. रेलवे कर्मचारि पैसेंजर और गुड्स सर्विस में बड़ा रोल निभाते हैं जिससे पूरी अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलती है. 

  • अन्य अहम घोषणाएं भी : केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में दिवाली बोनस का फैसला लिया गया. इसकी घोषणा केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने की. उन्होंने बताया, 11 लाख 27 हजार कर्मचारियों को 1लाख 8हजार 32 करोड़ का 78 दिन का परफॉर्मेंस लिंक बोनस दिया जाएगा जो कि दिवाली बोनस है. इसी के साथ कुछ अन्य अहम घोषणाएं भी की गई हैं.
  • 22 हजार करोड़ का ग्रांट भारतीय गैस कंपनियों को : अनुराग ठाकुर ने कहा, लोगों पर अंतरराष्ट्रीय बाजार में गैस की महंगाई का असर न पड़े इसके लिए 22 हजार करोड़ का ग्रांट भारतीय गैस कंपनियों को दिया गया है. गुजरात का दीनदयाल पोर्ट में पीपीपी मॉडल पर कंटेनर टर्मिनल बनाने और मल्टी पर्पज कारगो बनाने का निर्णय लिया गया है. मल्टी पर्पज कॉपरेटिव सोसाइटी के रजिस्ट्रेशन के लिए आसानी से करने और ट्रांसपेरेंट बनाने के लिए भी फैसला हुआ है.
  • कर्मचारी को इतने मिलेंग रुपये : 78 दिन के बोनस से सरकारी खजाने पर करोड़ों रुपये की जिम्मेदारी आएगी. एक अनुमान के मुताबिक रेलवे कर्मचारियों को दिवाली बोनस के तौर पर 1,832.09 करोड़ रुपये दिए जाएंगे. पीएलबी के भुगतान के लिए निर्धारित वेतन गणना की सीमा 7,000 रुपये प्रति माह है. हर रेलवे कर्मचारी को 78 दिनों के लिए अधिकतम राशि 17,951 मिलेगी.
whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News