दिल्ली

क्राइम ब्रांच की टीम से धक्का-मुक्की, विधायक अमानतुल्लाह खान के खिलाफ FIR

paliwalwani
क्राइम ब्रांच की टीम से धक्का-मुक्की,  विधायक अमानतुल्लाह खान के खिलाफ FIR
क्राइम ब्रांच की टीम से धक्का-मुक्की, विधायक अमानतुल्लाह खान के खिलाफ FIR

दिल्ली. आरोप है कि जामिया इलाके में क्राइम ब्रांच की टीम हत्या के एक आरोपी को गिरफ्तार करने गई थी. अमनातुल्लाह खान के समर्थकों पर आरोप है कि उन्होंने क्राइम ब्रांच के टीम पर हमला किया और आरोपी को भगाने में मदद की. 

दिल्ली पुलिस ने ओखला विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. दिल्ली पुलिस अमानतुल्लाह खान को ट्रेस कर रही है. हालांकि मिली जानकारी के मुताबिक आप विधायक अमानतुल्लाह खान अपने घर पर मौजूद नहीं हैं.

आप विधायक अमानतुल्ला खान के खिलाफ जामिया में पुलिस कार्रवाई में बाधा डालने का मामला दर्ज किया गया है. सूत्रों के मुताबिक दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने जामिया में शाहबाज खान को हिरासत में लेने के लिए अभियान चलाया था, जिस पर हत्या के प्रयास का आरोप था. पुलिस ने जब आरोपी को हिरासत में लिया, तो अमानतुल्लाह खान के समर्थकों ने उसकी गिरफ्तारी की वैधता पर सवाल उठाया.

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की एक टीम ने सोमवार को जामिया इलाके में भगोड़े आरोपी शाहबाज खान को पकड़ने के लिए रेड की. इस दौरान पुलिस ने उसे हिरासत में भी लिया. उस पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज है. लेक‍िन पुलिस की कार्रवाई के दौरान कुछ स्थानीय लोगों ने इसका व‍िरोध किया, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई. पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच झड़प और धक्का-मुक्की के बाद आरोपी शाहबाज खान मौके से फरार हो गया.

स्थानीय लोगों में से कुछ लोग आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान के समर्थक बताए जा रहे हैं. पुलिस ने इस घटना के बाद इलाके में छानबीन शुरू कर दी है और आरोपी की तलाश जारी है. वहीं अमानतुल्लाह खान और उनके समर्थकों के खिलाफ भी पुल‍िस कार्रवाई में जुटी हुई है.

इससे पहले भी आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक अमानतुल्लाह खान के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. ओखला विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी (आप) के मौजूदा विधायक अमानतुल्लाह खान ने जीत दर्ज की थी. उन्होंने 23,639 वोटों से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार मनीष चौधरी को हराया.

अमानतुल्लाह खान को कुल 88,943 वोट मिले, जबकि भाजपा के मनीष चौधरी 65,304 वोट पाकर दूसरे स्थान पर रहे. चुनाव में जीत के बाद अमानतुल्लाह खान ने AIMIM के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी पर कई गंभीर आरोप भी लगाए थे. उन्होंने कहा था कि इस चुनाव में मुझे हर तरफ से घेरने के कोशिश की गई. ओखला में आज तक कभी गांधी परिवार का कोई सदस्य नहीं आया. लेकिन इस बार राहुल गांधी भी दो बार यहां आए. दूसरी तरफ AIMIM के असदुद्दीन ओवैसी ने पूरी तरह से यहां डेरा डालकर रखा.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News