दिल्ली

कांग्रेस ने 21 उम्मीदवारों की सूची जारी की : पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ संदीप दीक्षित मैदान में उतरे

paliwalwani
कांग्रेस ने 21 उम्मीदवारों की सूची जारी की : पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ संदीप दीक्षित मैदान में उतरे
कांग्रेस ने 21 उम्मीदवारों की सूची जारी की : पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ संदीप दीक्षित मैदान में उतरे

नई दिल्ली.

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने पहली लिस्ट जारी कर दी है. कांग्रेस पार्टी ने अपने 21 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है. कांग्रेस ने इस बार अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नई दिल्ली सीट से संदीप दिक्षीत को उतारा है. वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव को बादली से प्रत्याशी बनाया गया है.

बता दे कि दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने अपने 31 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है. आप ने पहली लिस्टी में 11 और दूसरी लिस्ट में 20 उम्मीदवार घोषित किया था. इधर कांग्रेस भी विधानसभा चुनाव को लेकर कमर कसनी शुरु कर दी है. पार्टी ने आज अपने 21 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है.

कांग्रेस की पहली सूची में अरुणा कुमारी को नरेला से उतारा है, यहां उनकी टक्कर आप उम्मीदवार दिनेश भारद्वाज से होगा. वहीं छतरपुर विधानसभा सीट से राजिंदर तंवर का आम आदमी पार्टी के ब्रह्म सिंह तंवर से मुकाबला होगा.

21 उम्मदीवारों की कांग्रेस की लिस्ट में कांग्रेस ने बुराड़ी से मंगेश त्यागी, आदर्श नगर से शिवांक सिंघल, बादली से देवेंद्र यादव, सुल्तानपुर माजरा से जय किशन, नागलाई जाट से रोहित चौधरी, शालीमारबाग से प्रवीण जैन, वजीरपुर से रागिनी नायक, सदर बाजार से अनिल भारद्वाज,  चांदनी चौक से मुदित अग्रवाल, बल्लीमारान से हारुन यूसुफ, तिलक नगर से पीएस बावा को प्रत्याशी बनाया है.

इसी तरह कांग्रेस ने द्वारका से आदर्श शास्त्री, नई दिल्ली से संदीप दीक्षित, कस्तूरबा नगर से अभिषेक दत्त, छतरपुर से राजिंदर तंवर, अंबेडकर नगर से जय प्रकाश, ग्रेटर कैलाश से गर्वित सिंघवी, पटपड़गंज से अनिल कुमार, सीलमपुर से अब्दुल रहमान, मुस्तफाबाद से अली मेहदी के नाम का ऐलान किया है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News