दिल्ली
कांग्रेस की सूची : छत्तीसगढ़ 30 और तेलंगाना से 55 नाम, कमलनाथ छिंदवाड़ा, बघेल पाटन से लड़ेंगे : 3 दिसंबर 2023 को नतीजे आएंगे
Paliwalwaniनई दिल्ली :
कांग्रेस ने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में अगले महीने से होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए 229 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी हैं. जिसमें मध्यप्रदेश से 144, छत्तीसगढ़ से 30 और तेलंगाना से 55 उम्मीदवारों के नाम हैं. घोषित किए जाने से लंबे समय से दावेदारों की सांसे ऊपर नीचे हो रही थी, सूची जारी होने के बाद कौन चुनाव लडेगा वो कायस पर विराम लग गया.
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को पार्टी ने छिंदवाड़ा से टिकट दिया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के खिलाफ बुधनी से विक्रम मस्तल को उतारा गया हैं. वहीं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को उनकी परम्परागत सीट पाटन से और डिप्टी मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव को अंबिकापुर से प्रत्याशी बनाया गया हैं.
चुनाव आयोग ने 9 अक्टूबर 2023 को 5 राज्यों में मतदान के तारीख की घोषणा की थी. मध्य प्रदेश में 17 नवंबर 2023 तो छत्तीसगढ़ में 2 चरणों में 7 और 17 नवंबर 2023 को वोटिंग होगी. राजस्थान में 25 नवंबर 2023, मिजोरम में 7 नवंबर 2023 और तेलंगाना में 30 नवंबर 2023 को चुनाव होंगे. पांच राज्यों में 3 दिसंबर 2023 को नतीजे आएंगे.
तीनों राज्यों की 210 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान होने की संभावना
कांग्रेस ने मध्यप्रदेश की 230 सीटों में से 144 पर नामों का ऐलान किया है. 86 सीटों पर ऐलान बाकी है. छत्तीसगढ़ की 90 सीटों में से 30 सीटों पर नामों की घोषणा हुई है. यहां 60 सीटें बाकी हैं .तेलंगाना में 119 सीटों में से 55 पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान हुआ है. अभी यहां 64 सीटों पर नाम आना बाकी है. कुल-मिलाकर तीनों राज्यों की 210 सीटों पर अभी प्रत्याशियों के नाम का ऐलान अगले कुछ दिनों में होने की संभावना है.