दिल्ली
कांग्रेस ने 8 राज्यों के प्रदेश चुनाव समिति का किया गठन : मध्य प्रदेश कांग्रेस पीसीसी चीफ जीतू पटवारी बनाए गए चेयरमैन
paliwalwaniनई दिल्ली :
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राजस्थान, छत्तीसगढ़, केरल, तेलंगाना, हिमाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, त्रिपुरा की प्रदेश चुनाव समितियों और मध्य प्रदेश की प्रदेश चुनाव समिति और राजनीतिक मामलों की समिति के गठन के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.
लोकसभा चुनाव को लेकर मध्य प्रदेश मे कांग्रेस ने तैयारियां तेज कर दी है. कांग्रेस ने आज इलेक्शन कमेटी का ऐलान कर दिया है. इस इलेक्शन कमेटी में 34 नेताओं को जगह दी गई है. पीसीसी चीफ जीतू पटवारी को कमेटी का चैयरमैन बनाया गया है.
इलेक्शन कमेटी की लिस्ट में कमलनाथ दिग्विजय सिंह, उमंग सिंघार, सुरेश पचौरी कांतिलाल भूरिया,अरुण यादव, अजय सिंह, विवेक तन्खा, रामनिवास रावत, सज्जन सिंह वर्मा, कमलेश्वर पटेल राजेंद्र कुमार सिंह, फूल सिंह बरैया, हेमंत कटारे, गोविंद सिंह एमपी प्रजापति आरिफ मसूद समेत 34 नेताओं को जगह मिली है.