दिल्ली

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने 31 मार्च 2025 तक के लिए फ्री की बिजली

paliwalwani
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने 31 मार्च 2025 तक के लिए फ्री की बिजली
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने 31 मार्च 2025 तक के लिए फ्री की बिजली

नई दिल्ली :

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों को दी बधाई,31 मार्च 2025 तक के लिए बढ़ाई गयी 24 घंटे फ्री बिजली इसमें वकीलों के चैम्बर की फ्री बिजली भी शामिल केवल दिल्ली और पंजाब में मिलती है। बाक़ी पूरे देश में लगते हैं लंबे पॉवर कट और हज़ारों रुपये के भरने पड़ते हैं बिजली बिल क्योंकि दिल्ली में ईमानदार और पढ़े लिखे लोगों की सरकार है.

दिल्ली सरकार ने आज यानी 7 मार्च को दिल्लीवासियों के लिए बड़ा ऐलान किया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में बनाई गई कैबिनेट ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए पावर सब्सिडी स्कीम को मंजूरी दे दी है, जिसके तहत 31 मार्च, 2025 तक दिल्ली के सभी परिवारों को 200 यूनिट तक बिजली मुफ्त में मिलेगी।

यह जानकारी दिल्ली की ऊर्जा मंत्री अतिशी ने दी। दिल्ली में बिजली सब्सिडी को लेकर CM केजरीवाल ने आज शाम 4 बजे आपात कैबिनेट की बैठक बुलाई थी, जिसमें यह फैसला लिया गया।

22 लाख परिवारों को फ्री में बिजली

अतिशी ने कहा कि आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार पिछले 9 सालों से अपने वादों को पूरा कर रही है। सरकार की इस योजना के तहत दिल्ली के करीब 22 लाख परिवारों को फ्री में बिजली मिल रही है।

200 यूनिट फ्री बिजली, उससे ज्यादा पर कितनी पड़ेगी बिल?

गौरतलब है कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार घरों को हर महीने 200 यूनिट तक बिजली मुफ्त में देती है। इससे ज्यादा 201 यूनिट से लेकर 400 यूनिट तक की बिजली का यूज करने वाले घरों को दिल्ली सरकार की तरफ से बिल में 50 फीसदी तक की छूट यानी सब्सिडी दी जाती है। उससे भी ज्यादा के यूज पर पूरी बिल लगती है।

कब तक मिलेगी दिल्ली में मुफ्त बिजली?

सरकार की मुफ्त बिजली योजना का ऐलान करते हुए अतिशी ने कहा, ‘हमारे विरोधियों ने यह सुनिश्चित करने की कोशिश की कि दिल्लीवासियों को मुफ्त बिजली बिल न मिले। अधिकारियों को धमकी दी गई थी, लेकिन अरविंद केजरीवाल ने उपभोक्ताओं को मुफ्त बिल देने की प्रतिबद्धता जताई है, इसलिए सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि उन्हें यह मिले।

उन्होंने कहा, ‘मुख्यमंत्री केजरीवाल जनता से जोस वादा करते हैं, उसे पूरा करते हैं, चाहे जैसा भी संघर्ष करना पड़े। कैबिनेट की बैठक में सरकार ने दिल्ली वालों को मिलने वाली सब्सिडी वित्त वर्ष 2024-25 में जारी रहेगी।’ इस लिहाज से दिल्ली वासियों को 31 मार्च, 2025 तक बिजली सब्सिडी योजना को मंजूरी दे दी है।

#WATCH | Delhi: AAP leader and minister Atishi says, “..I am extremely glad to announce that in today’s cabinet meeting, it has been decided that free electricity bills and subsidies will continue in 2024-2025 as well for the people of Delhi..” pic.twitter.com/29yy69VTw8

— ANI (@ANI) March 7, 2024

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News