दिल्ली
मोदी सरकार का बड़ा फैसला : 15 जुलाई से 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को फ्री में लगेगी बूस्टर डोज
Paliwalwani
नई दिल्ली. केंद्र सरकार ने 18 साल से ऊपर के सभी भारतीयों को मुफ्त में बूस्टर डोज दिए जाने का फैसला लिया है. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कैबिनेट ने ये फैसला लिया. इससे करोड़ों भारतीय, जिन्होंने अब तक बूस्टर डोज नहीं लगाई थी, उनको काफी फायदा मिलेगा.
पीएम मोदी की अध्यक्षता में बैठक
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार का एक और बड़ा फैसला लिया है. आज पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में 18 साल से ऊपर सभी लोगों को मुफ्त में बूस्टर डोज देने का फैसला लिया है.
हर सरकारी अस्पताल में वैक्सीनेशन
उन्होंने कहा कि 15 जुलाई से अगले 75 दिन तक ये मुफ्त में बूस्टर डोज दी जाएगी. देश के हर सरकारी अस्पतालों में ये बूस्टर डोज लगाई जाएगी.