दिल्ली
24 जुलाई को राज्यसभा की 10 सीटों के लिए चुनाव की घोषणा
Paliwalwanipaliwalwani.com
नई दिल्ली :
-
भारत निर्वाचन आयोग ने मंगलवार 27 जून 2023 को गुजरात पश्चिम बंगाल और गोवा में दस राज्य सभा सीटों पर होने वाले राज्य सभा चुनाव की घोषणा कर दी है। आयोग ने जानकारी दी कि 24 जुलाई को सभी 10 सीटों पर मतदान होगा और उसी दिन मतगणना भी होगी। बता दें कि तीन राज्यों में 10 राज्यसभा सीटों के सदस्यों की सेवानिवृत्ति हो रही है।
बता दें कि तीन राज्यों में 10 राज्यसभा सीटों के सदस्य रिटायर होने जा रहे हैं। जिसकी वजह से इन सीटों पर चुनाव होने वाले हैं। आइए जानते हैं उन सदस्यों के नाम ,जिनका कार्यकाल जुलाई और अगस्त महने में समाप्त होने वाला है।
राज्यसभा चुनाव के शेड्यूल, जिनके सदस्य सेवानिवृत्त हो रहे हैं।
- अधिसूचना जारी करने की तारीख: 13 जुलाई
- नामांकन की अंतिम तारीख: 14 जुलाई
- उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तारीख: 17 जुलाई
- वोटिंग की तारीख: 24 जुलाई
- मतदान का समय: सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक
- मतगणना की तारीख: 24 जुलाई शाम 5 बजे से
बंगाल में राज्यसभा की सात सीटों के लिए 24 जुलाई को चुनाव होगा। वोटों की गिनती उसी शाम होगी। केंद्रीय चुनाव आयोग ने मंगलवार को जारी दो अलग-अलग अधिसूचना में यह बात कही हैं। आयोग के मुताबिक छह राज्यसभा सदस्यों का कार्यकाल समाप्त होने के कारण उन सीटों के लिए चुनाव कराया जा रहा है।
दूसरी ओर, सातवीं सीट पर उपचुनाव हो रहा है क्योंकि तृणमूल के टिकट पर चुने गए लुइजिन्हो फलेरियो ने अपना कार्यकाल समाप्त होने से पहले इस्तीफा दे दिया था। यह बंगाल और भाजपा के इतिहास में पहला मौका है जब बंगाल विधानसभा से निर्वाचित होकर भाजपा का कोई सदस्य राज्यसभा पहुंचेगा।
पिछली बार टीएमसी का दिखा था दबदबा
बताते चलें कि 2017 के चुनावों में तृणमूल ने उन छह सीटों में से पांच पर जीत हासिल की थी। डेरेक ओ'ब्रायन, डोला सेन, सुखेंदुशेखर राय, शांता छेत्री और मानस भुइयां ने उन पांच सीटों पर जीत हासिल की। बाद में मानस ने इस्तीफा दे दिया था। उस सीट पर तृणमूल की सुष्मिता देव ने निर्वाचित हुई थीं। अब इन सभी के कार्यकाल समाप्त हो रहे हैं। वहीं, 2017 में जीते कांग्रेस के प्रदीप भट्टाचार्य का भी कार्यकाल भी खत्म हो रहा है।
संसदीय अंकगणित के नियमों के अनुसार तृणमूल के पांच और भाजपा के एक सदस्य का राज्यसभा पहुंचना लगभग तय है। सूत्रों के मुताबिक इस बात की पूरी संभावना है कि इस बार मतदान की स्थिति ही नहीं उत्पन्न हो क्योंकि भाजपा दूसरी सीट जीतने की कोशिश नहीं करेगी।
बंगाल के अलावा गुजरात की तीन और गोवा की एक राज्यसभा सीट पर भी 24 जुलाई को मतदान और मतगणना होगी। 2021 में गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री फलेरियो ने तृणमूल की अर्पिता घोष के इस्तीफा देने के बाद निर्वाचित हुए थे। उनके इस्तीफा देने के कारण उस सीट पर उपचुनाव हो रहा है। विधायकों की संख्या की वजह से तृणमूल के सदस्य का निर्वाचन लगभग तय है।