दिल्ली

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को पत्र लिखकर अधीर रंजन चौधरी ने मांगी माफी, कहा- 'फिसल गई थी जुबान'

Paliwalwani
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को पत्र लिखकर अधीर रंजन चौधरी ने मांगी माफी, कहा- 'फिसल गई थी जुबान'
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को पत्र लिखकर अधीर रंजन चौधरी ने मांगी माफी, कहा- 'फिसल गई थी जुबान'

नई दिल्ली : सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने गुरुवार को साफ कर दिया कि अधीर रंजन चौधरी अपने बयानों को लेकर खेद जता चुके हैं. कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhury) ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) को पत्र लिखकर माफी मांगी है. चौधरी के 'राष्ट्रपत्नी' वाले बयान पर काफी विवाद हो रहा है. इस बीच उन्होंने राष्ट्रपति को चिट्ठी लिखकर कहा, ‘‘मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि यह जुबान फिसलने से कारण हुआ. मैं माफी मांगता हूं और आपसे आग्रह करता हूं कि आप इसे स्वीकार करें.’

अधीर रंजन चौधरी की राष्ट्रपति पर की गई विवादास्पद टिप्पणी को लेकर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और कांग्रेस आमने-सामने है. आज ही उनके बयान को लेकर संसद में हंगामा हुआ और इसके बाद दोनों ही सदनों की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई. 

इसको लेकर कल संसद में जमकर विवाद हुआ. बीजेपी ने आरोप लगाया कि सोनिया गांधी ने उनके नेताओं को धमकाया. वहीं कांग्रेस ने इन दावों को खारिज करते हुए सोनिया गांधी को घेरने और अपमानित करने का आरोप लगाया. 

 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News