दिल्ली

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मांगी गई 10 करोड़ रुपये की फिरौती

Paliwalwani
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मांगी गई 10 करोड़ रुपये की फिरौती
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मांगी गई 10 करोड़ रुपये की फिरौती

नितिन गडकरी को धमकी : 10 करोड़ दो वरना अंजाम भुगतो...

नागपुर :

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के नागपुर स्थित आवास और कार्यालय में मंगलवार को सुरक्षा बढ़ा दी गई. दरअसल, एक व्यक्ति ने तीन बार भाजपा के वरिष्ठ नेता को फोन किया और धमकी दी कि अगर उसे दस करोड़ रुपये का भुगतान नहीं किया गया तो वह उन्हें नुकसान पहुंचाएगा. एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी.

केंद्रीय मंत्री (Union Minister) नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) के नागपुर स्थित जनसंपर्क कार्यालय में (In Nagpur Public Relations Office) लैंडलाइन पर (On Landline) फिर धमकी देकर (By Threatening Again) 10 करोड़ रुपये की फिरौती (Rs.10 Crore Ransom) मांगी गई (Was Demanded). जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को नितिन गडकरी के कार्यालय में धमकी भरा फोन आने के बाद नागपुर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है. 

अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक, दो महीने पहले जिस व्यक्ति ने केंद्रीय मंत्री को फोन पर धमकी दी थी, माना जा रहा है कि दोबारा फिर से धमकी देने में उसी व्यक्ति का हाथ है. हालांकि, नागपुल पुलिस ने इसके बाद नितिन गडकरी के कार्यालय की सुरक्षा बढ़ा दी है. इसके साथ ही पुलिस ने उनके घर पर भी सुरक्षा व्यवस्था मजबूत कर दी है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में जांच पड़ताल की जा रही है. बता दें, दो महीने पहले भी नितिन गडकरी को इसी तरह की धमकी दी गई थी.

गौरतलब है कि 14 जनवरी को खुद को पुजारी बताने वाले एक व्यक्ति ने गडकरी के जनसंपर्क कार्यालय में फोन कर 100 करोड़ रुपए की मांग की थी. फोन करने वाले ने दावा किया कि वह दाऊद इब्राहिम गिरोह का सदस्य है. कर्नाटक के बेलगावी में जेल में बंद पुजारी ने धमकी भरे फोन कॉल में अपनी संलिप्तता से इनकार किया था. पुजारी को हत्या के मामले में मौत की सजा दी गई है. 

जानकारी के मुताबिक, धमकी भरा फोन नितिन गडकरी के नागपुर स्थित जनसंपर्क कार्यालय में आया. उनके लैंडलाइन पर यह कॉल करने वाले ने 10 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी की. इससे पहले 14 जनवरी को तीन बार इसी तरह के कॉल आए थे और 100 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी गई थी. इस मामले में जयेश कांथा नाम के शख्स के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. जयेश कांथा कर्नाटक के बेलगावी की जेल में अपनी सजा काट रहे हैं. जयेश कांता जेल में मौत की सजा का सामना कर रहा  है. इस मामले में नागपुर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि फोन करने वाले ने खुद को जयेश पुजारी उर्फ जयेश कांत बताया, जिसके नाम का इस्तेमाल जनवरी में मंत्री के कार्यालय में इसी तरह की धमकी भरा फोन करने के लिए किया गया था. पुलिस उपायुक्त (जोन-दो) राहुल मदाने ने कहा कि नागपुर में ऑरेंज सिटी अस्पताल के सामने स्थित गडकरी के जनसंपर्क कार्यालय में तीन बार फोन किया गया. इनमें दो बार सुबह और एक बार अपराह्न करीब 12 बजे फोन किया गया. उन्होंने कहा कि फोन करने वाले व्यक्ति ने 10 करोड़ रुपए की मांग की और पैसे नहीं देने पर केंद्रीय मंत्री को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी.

नागपुर के डीसीपी राहुल मदाने ने कहा, नितिन गडकरी के कार्यालय में तीन कॉल एक व्यक्ति ने प्राप्त कीं, जिसने खुद को जयेश पुजारी बताया. नंबर एक महिला का निकला, जो मेंगलुरु की रहने वाली है. हमने उससे बात भी की, वह इवेंट मैनेजमेंट में काम करती है. हम पता लगा रहे हैं कि कॉल उसके दोस्त ने किया था या जयेश पुजारी ने. (इनपुट:पीटीआई/ ANI)

The man on the call stated that he had demanded 100 shares last time and he should be given at least 10 this time. He did not issue any life threats: Rahul Madane, DCP Nagpur pic.twitter.com/82ljUVhzZ5 — ANI (@ANI) March 21, 2023

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News