दिल्ली

दिल्ली के 40 स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी : सीएम आतिशी ने साधा केंद्र सरकार पर निशाना

paliwalwani
दिल्ली के 40 स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी : सीएम आतिशी ने साधा केंद्र सरकार पर निशाना
दिल्ली के 40 स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी : सीएम आतिशी ने साधा केंद्र सरकार पर निशाना

नई दिल्ली.

दिल्ली में आज सुबह 40 स्कूलों को फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली है। आरके पुरम स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल और पश्चिम विहार स्थित जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल सहित बाकी स्कूलों को ई-मेल के जरिए बम की धमकी मिली है। सुबह करीब 7 बजे दिल्ली दमकल विभाग को इस घटना की सूचना दी गई है। धमकी भरे ई-मेल के बाद स्कूल प्रशासन ने छात्रों को घर भेज दिया है,साथ ही पुलिस को भी सूचित किया गया है।

दिल्ली पुलिस ने अपनी जांच में बताया कि आज दिल्ली में 40 से अधिक स्कूलों को ई-मेल के जरिए बम की धमकी मिली है। ई-मेल में लिखा है कि मैंने स्कूल भवनों के अंदर कई बम लगाए हैं। बम छोटे हैं और बहुत अच्छी तरह छिपाए हुए हैं। इससे इमारत को ज्यादा नुकसान नहीं होगा,लेकिन बम फटने पर कई लोग घायल हो जाएंगे। अगर मुझे 30,000 डॉलर नहीं मिले तो मैं बमों को ब्लास्ट कर दूंगा।

यह ईमेल 8 दिसंबर 2024 की रात लगभग 11.38 बजे आया। मदर मैरी स्कूल, ब्रिटिश स्कूल, सलवान पब्लिक स्कूल और कैम्ब्रिज स्कूल समेत कई स्कूलों को निशाना बनाया गया। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने केंद्र सरकार की ओर से इस स्थिति से निपटने के तरीके की आलोचना की है, जबकि पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से इस मुद्दे पर ध्यान देने का आग्रह किया है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News