दिल्ली

दिल्ली के 11 पुलिसकर्मी लापरवाही के आरोप में निलंबित

Paliwalwani
दिल्ली के 11 पुलिसकर्मी लापरवाही के आरोप में निलंबित
दिल्ली के 11 पुलिसकर्मी लापरवाही के आरोप में निलंबित

नई दिल्ली : 

दिल्ली पुलिस ने कहा है कि राष्ट्रीय राजधानी के कंझावला इलाके में 31 दिसंबर 2022 और 1 जनवरी 2023 की रात की घटना के मामले में 11 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।

दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि एक जनवरी की सुल्तानपुरी घटना के मद्देनजर सक्षम प्राधिकारी द्वारा अनुमोदित पीसीआर और रूट पर तैनात रोहिणी जिले के कुल 11 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। यह सभी घटना वाले दिन पुलिस नियंत्रण कक्ष और घटना स्थल वाले इलाके में तैनात थे।

निलंबित किए गए पुलिसकर्मियों में से पांच कर्मी दो पिकेट पर और छह तीन पीसीआर पर तैनात थे। घटना के समय ड्यूटी पर तैनात दो उपनिरीक्षक, चार सहायक उपनिरीक्षक, चार प्रधान आरक्षक तथा एक आरक्षक को निलंबित कर दिया गया है। सूत्रों ने बताया कि गृह मंत्रालय ने तीन पीसीआर और दो पुलिस पिकेट में तैनात पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की थी।

पुलिस ने इस मामले में 2 जनवरी को पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया था। बाद में पुलिस ने दो और लोगों को कथित तौर पर वास्तविक तथ्यों को छिपाने के आरोप में गिरफ्तार किया था, जिनमें से एक आरोपी जमानत पर रिहा हो चुका है।

उल्लेखनीय है कि 31 दिसंबर की रात एक कार ने कंझावला-सुल्तानपुरी स्कूटी सवार 20 वर्षीय लड़की को टक्कर मार दी थी और उसे 12 किलोमीटर तक घसीटा गया था। इस घटना में लड़की की मौत हो गई थी।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News