अपराध
साप्ताहिक बाज़ार में महिला की सोने की अंगूठी के साथ हुई हेरा फेरी
paliwalwaniमहिला का रो-रो कर हुआ बुरा हाल
अमीनाबाद.
मालूम हो कि अमीनाबाद स्थित बृहस्पतिवार का साप्ताहिक बाज़ार हमेशा खबरों में चर्चित रहता है, इस मर्तबा खबर के मुताबिक़ खरीदारी करने आई महिला ने अपने हाथों में पहेने सोने की अंगूठी को नाप देने के वास्ते दिया दुकानदार को दुकानदार द्वारा हेरा फेरी कर बदले में महिला को मिली आर्टिफिशियल अंगूठी. महिला ने दिया अमीनाबाद थाने पर शिकायती प्रार्थना पत्र.
हेरा फेरी कर रहे आर्टिफिशियल आभूषण बिक्रेता (दुकानदार) को पुलिस ने बैठाया थाने पर चल रही पुछताछ. सूत्रों की माने तो हर साप्ताहिक बृहस्पतिवार बाजार में इस तरीके की टप्पेबाजी की घटनाएं आम हैं क्षेत्रीय पुलिस को है जानकारी,थाना अमीनाबाद से चंद क़दम की दूरी का है मामला.
संवाददाता संतोष शर्मा