अपराध

बेटी से की टीका-टिप्पणी तो बौखलाए पिता ने पीट पीटकर उतार दिया मौत के घाट

Paliwalwani
बेटी से की टीका-टिप्पणी तो बौखलाए पिता ने पीट पीटकर उतार दिया मौत के घाट
बेटी से की टीका-टिप्पणी तो बौखलाए पिता ने पीट पीटकर उतार दिया मौत के घाट

पामगढ़ : रायगढ़ जिले में खरसिया थाना अंतर्गत ग्राम पामगढ़ में एक ग्रामीण को पड़ोसी की बेटी से ठिठौली करना महंगा पड़ गया. ग्रामीण ने पड़ोसी के बेटी को कुछ ऐसा कहा की बौखलाए पिता ने अपने साथियों के साथ मिलकर ग्रामीण को पीट-पीटकर मार डाला.

मिली जानकारी के अनुसार मृतक महादेव पटैल पिता घसियाराम पटैल (उम्र 48 वर्ष) निवासी पामगढ़ थाना खरसिया के छोटे भाई हरमन लाल पटैल (45 वर्ष) ने 10 नवम्बर को थाने में बताता की इसका बड़ा भाई महादेव पटैल दोपहर करीब 03-30 बजे गांव के प्रेम चौक की ओर घूमने गया था, गांव के गौरी शंकर पटैल के घर के पास गौरी शंकर पटैल अपने साथी सुमन पटैल व भूषण पटैल के साथ खड़ा था। सभी आपस में बातचीत कर रहे थे, तभी महादेव पटैल हंसी मजाक में गौरी शंकर पटैल के परिवार की लड़की पर टीका-टिप्पणी (कमेंट्स) किया जिससे गौरीशंकर पटैल नाराज हो गया और महादेव पटैल से झगड़ा विवाद करने लगा । इतने में वहां मौजूद गौरी शंकर पटैल और उसके साथी सुमन पटैल, भूषण पटैल तीनों मिलकर महादेव के साथ मारपीट करने लगे। बताया जा रहा है कि महादेव पटैल को हाथ मुक्का से मारपीट कर गला को दबा दिये थे, हो हल्ला की आवाज सुनकर महादेव का भाई आकर बीच बचाव किया। जब मारपीट बढ़ने लगा तब रमेश राठिया के घर तरफ महादेव भागने लगा तो आरोपियों ने उसे जमीन पर पटक कर हाथ, लात व मुक्के से मारपीट करने लगे। जिससे महादेव गम्भीर रूप से घायल हो गया।

घटनाक्रम की जानकारी लगते ही परिजन महादेव को छुड़ाकर घर ले गए। शरीर में दर्द की शिकायत पर परिजनों ने वाहन की व्यवस्था कर उपचार हेतु महादेव को खरसिया सिविल हास्पिटल लेकर गए। तब तक देर हो चुका था और सिविल हास्पिटल के डॉक्टरों ने जांच पड़ताल के उपरांत महादेव को मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिजनों ने खरसिया थाना प्रभारी सुम्मत राम साहू को उपरोक्त घटनाक्रम की जानकारी देते हुए शिकायत दर्ज कराया।

पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन एवं एडिशनल एसपी लखन पटले तथा एसडीओपी खरसिया निमिषा पाण्डेय के मार्गदर्शन पर तत्काल खरसिया टीआई सुमंत राम साहू अपने स्टाफ के साथ ग्राम पामगढ़ पहुंचे और तीनों आरोपियों गौरी शंकर पटैल पिता राम लाल पटैल 42 साल, सुमन पटैल पिता भरत पटैल 32 साल, भूषण पटैल पिता सहस राम पटैल तीनो निवासी ग्राम पामगढ़ थाना खरसिया लाया गया और कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा अपराध कबूल किया गया है, जिन्हें आज रिमांड पर भेजा जाएगा।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News