Wednesday, 30 July 2025

अपराध

भाभी से छेड़छाड़ करने से रोका तो चचेरे भाई को गोली मार उतारा मौत के घाट

Admin
भाभी से छेड़छाड़ करने से रोका तो चचेरे भाई को गोली मार उतारा मौत के घाट
भाभी से छेड़छाड़ करने से रोका तो चचेरे भाई को गोली मार उतारा मौत के घाट

बिहार के नालंदा में बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आई, जहां अपनी पत्नी के साथ दुर्व्यवहार और छेड़छाड़ का विरोध करने पर एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। चचेरे भाई पर ही युवक की हत्या का आरोप लगा है। मृतक की पहचान दीपनगर थाना क्षेत्र के गोरधावा गांव निवासी कैलाश यादव उर्फ कैलू यादव (40) के रूप में हुई है। वह पेशे से किसान थे।

आखिर क्या है पूरा मामला, पुलिस ने बताया

एसएचओ मोहम्मद मुश्ताक ने बताया कि 40 वर्षीय प्रमोद यादव दोपहर में अपने चचेरे भाई कैलाश के घर पहुंचा। उस समय कैलाश घर पर नहीं था। कैलाश की पत्नी का आरोप है कि प्रमोद ने कुछ मजाक करते हुए उनकी पीठ को गलत तरीके से छुआ, जिसका उन्होंने विरोध किया। रात में कैलाश जब घर लौटा तो उसकी पत्नी ने पूरी बात उन्हें बताई। एसएचओ ने बताया कि कैलाश तुरंत ही करीब आधा दर्जन रिश्तेदारों के साथ पड़ोस में प्रमोद के घर पहुंचा और उसकी हरकत को लेकर सवाल किया। इस दौरान उनके बीच में तीखी बहस हुई, इसी बीच विवाद बढ़ा और दोनों पक्षों में पथराव शुरू हो गया।

चचेरे भाई ने ही कर दी हत्या

एसएचओ ने बताया कि इसी बीच आरोपी प्रमोद ने देसी पिस्तौल निकाली और चचेरे भाई कैलाश के सीने में गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं फायरिंग की घटना के बाद वहां हड़कंप मच गया। तुरंत ही पुलिस को सूचना दी गई। नालंदा सदर एसडीपीओ शिबली नोमानी ने कहा कि मौके से दो खाली कारतूस और एक बाइक बरामद की गई है।

पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी

मृतक की पत्नी ने आरोपी प्रमोद समेत छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। उनकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी में जुटी हुई है। नोमानी ने कहा कि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि उनका पहले से कोई विवाद था या नहीं। उन्होंने ये भी बताया कि न तो प्रमोद और न ही कैलू का कोई आपराधिक इतिहास रहा है। हमने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। आरोपी को पकड़ने के लिए जांच जारी है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News