अपराध
फ़िल्मी अंदाज़ में छात्रा को कर रहा था ब्लैकमेल, प्रायवेट फोटो को वायरल करने की दी धमकी, गिरफ्तार
Paliwalwani
एक युवक ने फिल्मी स्टाइल में एक छात्रा को धमकाया कि मेरे पास तुम्हारे प्रायवेट फोटो हैं, जिन्हे मैं वायरल कर दूंगा। अगर तुम्हें इसे रोकना है तो 5000 रुपए लेकर मिलो। जगह और समय मैं बताउंगा। किसी को साथ लेकर नहीं आना। दरअसल इस युवक ने छात्रा से दोस्ती करके उसे बहला-फुसलाकर उसके आपत्तिजनक फोटो खींच लिए। इन्हें वायरल करने की धमकी देने लगा। तब हद दर्जे तक परेशान छात्रा ने इसकी शिकायत साइबर क्राइम भोपाल पुलिस से की। मंगलवार को साइबर क्राइम पुलिस की टीम ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है। साइबर पुलिस के मुताबिक शिकायती आवेदन मिला कि युवक ने मैसेज करके फरियादिया को धमकाया था।
ये भी पढ़े : MUTUAL FUND INVESTMENT : निवेश से पहले इन 8 बातों का रखें ध्यान, वरना सकता है नुकसान
उक्त शिकायत आवेदन पत्र की जांच कर तकनीकी जानकारी के आधार पर थाना क्राईम ब्रांच भोपाल में अपराध कायम कर आरोपी देवेन्द्र मीणा को देवलखेड़ी थाना सूखीसेवनिया भोपाल से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी देवेंद्र से अपराध मे प्रयुक्त 1 मोबाइल फोन, 1 सिम कार्ड समेत अन्य दस्तावेजों को जब्त किया है।