अपराध

पति-पत्नी के बीच था विवाद : पति ने पत्नी को मारी गोली

Paliwalwani
पति-पत्नी के बीच था विवाद : पति ने पत्नी को मारी गोली
पति-पत्नी के बीच था विवाद : पति ने पत्नी को मारी गोली

हजारीबाग के मल्लाह टोली मुहल्ले में रहनेवाले राजेश सोनकर ने पारिवारिक विवाद में पत्नी वंदना देवी (27 वर्ष) को गोली मारकर हत्या कर दिया. साथ ही पति राजेश 15 दिन के नवजात के साथ पत्नी की शव को घर में बंद कर फरार हो गया. बच्चे के रोने की आवाज सुनकर देवर सोनू सोनकर ने दरवाजा का ताला तोड़कर कमरे में प्रवेश किया, तो भाभी को खून से लथपथ पड़ा देखा. तत्काल परिवार के अन्य लोगों को बुलाकर शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज ले गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस

इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मल्लाह टोली स्थित राजेश सोनकर के घर पहुंची. लेकिन, इससे पहले परिजनों ने हॉस्पिटल से शव को लाकर घर में रख दिया था. पुलिस के पहुंचने पर शव को दोबारा शेख भिखारी मेडिकल हॉस्पिटल भेज दिया गया. वहीं, मृतका वंदना के देवर सोनू सोनकर और सास प्रभा देवी को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. बड़ा बाजार टीओपी पुलिस ने घटनास्थल से एक खाली मैगजीन बरामद किया है. घटना के बाद मल्लाहटोली मुहल्ले में सन्नाटा पसरा है. मृतका के शव का पोस्टमार्टम शेख भिखारी मेडिकल कालेज हॉस्पिटल में कराया गया.

पति-पत्नी के बीच था विवाद

देवर सोनू सोनकर ने बताया कि भैया और भाभी के बीच काफी विवाद था. भाभी वंदना देवी आजमगढ़, यूपी की रहनेवाली है, जबकि हमलोग डेहरी ऑनसोन, बिहार के रहनेवाला हैं. रोजगार को लेकर हमलोग किराये के मकान में रह रहे थे. मेरा भाई राजेश फुटपाथ पर मनिहारी सामान बेचता है. प्रतिदिन आपस में झगड़ा करते रहते थे. घटना के समय ट्यूशन पढ़ने गये हुए थे. घर में आने पर भाभी के कमरे से भतीजे के रोने की आवाज आ रही थी. दरवाजा पर ताला लगा हुआ था. ताला तोड़कर कमरे में प्रवेश किया, तो जमीन पर खून से लथपथ भाभी पड़ी मिली. वहीं, बेड पर बच्चा रो रहा था.

फरार पति की गिरफ्तारी की कार्रवाई शुरू

इस संबंध में बड़ा बाजार थाना प्रभारी योगेंद्र मिश्रा ने बताया कि पति-पत्नी के आपसी विवाद में हत्या हुई है. सभी साक्ष्यों को पुलिस जब्त किया है. फरार पति की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News