अपराध
महिलाओं को जाल में फंसाकर उनकी हत्या कर प्रॉपर्टी हड़पने वाले सीरियल किलर की पत्नी का दर्द बहुत की खौफनाक
Paliwalwaniग्वालियर : क्राइम ब्रांच ने बीते दिनों महिलाओं को जाल में फंसाकर उनकी हत्या कर प्रॉपर्टी हड़पने वाले सीरियल किलर को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया है. आरोपी के जेल जाने के बाद सीरियल किलर की पत्नी ने पुलिस के सामने अपनी दर्द भरी दांस्तान सुनाई है. चार महिलाओं का हत्यारा पति उसके हाथ पैर बांधकर अननेचुरल सेक्स करता था. जब पीड़िता विरोध करती तो उसकी छाती पर बैठकर लात-घूसों से पीटता था. वहीं पत्नी की दास्तां को सुन उसकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
अप्राकृतिक सेक्स करता था पति : दरअसल ग्वालियर क्राइम ब्रांच पुलिस के द्वारा बीते दिनों 4 हत्याओं के सीरियल किलर राजेश कमरिया उर्फ राजेंद्र मेहरा को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. इसके बाद सिरोल थाना क्षेत्र के एमके सिटी अपार्टमेंट के फ्लैट में रहने वाली उसकी पत्नी ने हिम्मत कर पुलिस के सामने अपनी दांस्ता सुनाई है.
पीड़िता ने सुनाई दर्द भरी कहानी : पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसकी राजेश से शादी 27 नवंबर 2015 में हुई थी. इसके बाद दोनों के एक बेटे का जन्म हुआ, जिसकी अभी उम्र लगभग पांच साल है. लेकिन बेटे के जन्म के बाद से पति का व्यवहार अचानक बदल गया और अननेचुरल सेक्स नहीं करने पर हाथ पैर बांधकर दुष्कृत्य करता था.
मुंह में कपड़ा ठूसकर : पीड़िता ने आगे बताया कि कई बार तो उसकी चीख बाहर न निकले, इसलिए मुंह में कपड़ा ठूसकर बेरहमी से पीटता था. काफी दिन तक तो वह सहन किया. लेकिन जब हालात नहीं बदले तो छह माह पूर्व महिला अपने पिता के घर चली गई थी. इसके बाद ही पति ने उसकी हत्या की कोशिश की थी. जब पति जेल चला गया है तो उसकी पत्नी ने थाने पहुंचकर इसकी शिकायत की है.