अपराध

सिरफिरे युवक ने की बुजुर्ग की हत्या : कटा सिर लेकर पहुंचा थाने

Paliwalwani
सिरफिरे युवक ने  की बुजुर्ग की हत्या : कटा सिर लेकर पहुंचा थाने
सिरफिरे युवक ने की बुजुर्ग की हत्या : कटा सिर लेकर पहुंचा थाने

छत्तीसगढ़ जिले में गरियाबंद जिले के छुरा विकास खण्ड के नक्सल प्रभावित गांव घोट पानी में आपसी रंजिश में एक युवक ने 65 वर्षीय बुजुर्ग की नृशंस हत्या कर दी। 35 वर्षीय युवक ने बुजुर्ग का सिर काट दिया। सिरफिरा युवक कटे हुए सिर को हाथ में लेकर 20 किलोमीटर दूर थाने पहुंचा।

युवक ने आपसी रंजिश और संदेह के चलते बुजुर्ग का सिर टंगिये से काट दिया। कंधे पर टंगिया और हाथ में कटा सिर लेकर जब युवक थाने की ओर चला तो गांव के लोगों की भीड़ लग गई। लहूलुहान कटे सिर को देखने और मोबाइल से वीडियो बनाने के लिए लोगों का हुजूम जमा होने लगा।

इलाके में जैसे ही यह वीडियो वायरस हुआ, छुरा थाने को इसकी खबर लगी। थाना प्रभारी ने पुलिस जवानों को सभी रास्तों पर रवाना किया। सेम्हरा गांव के पास सिरफिरे युवक को पुलिस ने पकड़ लिया और थाने पर लेकर आई।

घोट पानी के नक्सल प्रभावित क्षेत्र और शाम होने के चलते पुलिस घटनास्थल पर नहीं पहुंच पाई है। पुलिस के मंगलवार सुबह घोट पानी गांव पहुंचने की संभावना है। इस बीच छुरा पुलिस घटना को लेकर आरोपी से जानकारी जुटा रही है। पुलिस हत्या की जांच में जुट गई है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News