अपराध

सिद्धू मूसेवाला को था गन से प्यार और गन से ही ली जान

paliwalwani
सिद्धू मूसेवाला को था गन से प्यार और गन से ही ली जान
सिद्धू मूसेवाला को था गन से प्यार और गन से ही ली जान

कांग्रेस नेता और पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की राज्य पुलिस द्वारा सुरक्षा वापस लेने के एक दिन बाद रविवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई. हालांकि, इस बात पर गौर करना चाहिए कि किस वजह से इस पंजाबी सिंगर की प्रसिद्धि विवादों से घिरी रही. सिद्धू मूसेवाला को बंदूकों से बहुत प्यार था और उनकी जान भी बंदूक से निकल कई गोलियों ने ली. उनका आखिरी ट्वीट भी बंदूक के साथ ही था. आइये आपको बताते हैं सिद्धू मूसेवाला से जुड़े विवादों के बारे में.

कम उम्र में हासिल किया स्टारडम

17 जून 1993 को जन्मे मूसेवाला का असली नाम शुभदीप सिंह सिद्धू था. वो पंजाब के मानसा जिले में स्थित मूसेवाला गांव से ताल्लुक रखते थे. मूसेवाला ने अपने जीवन के शुरुआती दिनों यानी कम उम्र में ही स्टारडम हासिल कर लिया था. उन्होंने अपने कॉलेज के दिनों में संगीत सीखा और अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद वे कनाडा चले गए.

बने रहते थे सुर्खियों में

सिद्धू मूसेवाला अपने 'गैंगस्टर रैप' के लिए व्यापक रूप से जाने जाते थे. अपने गलत कारणों की वजह से हमेशा सुर्खियों में बने रहते थे. उनके इंस्टाग्राम पर 6.9 मिलियन फॉलोअर्स हैं. उनके ऊपर गानों में ड्रग्स और हिंसा को बढ़ावा देने का लगता रहा.

गानों को लेकर FIR

उनका 'जत्ती जीने मोड़ वर्गी' गाना जांच के दायरे में आया क्योंकि इसमें 18वीं सदी के सिख योद्धा माई भागो का जिक्र किया गया था, जिसके लिए उन्होंने माफी भी मांगी थी. मूसेवाला के खिलाफ हिंसा को बढ़ावा देने और सिख समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में कई एफआईआर भी दर्ज की गईं.

AK-47 वाली तस्वीर

COVID महामारी के दौरान सोशल मीडिया पर एके -47 के साथ उनकी तस्वीरें वायरल होने के बाद मूसेवाला पर केस दर्ज किया गया था. बाद में 2020 में गन कल्चर को बढ़ावा देने का आरोप लगने के बाद पंजाब पुलिस ने उनके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला भी दर्ज किया था. यह कार्रवाई उनके एक गाने 'पंज गोलियां' के लिए की गई थी. उन्होंने दिल्ली की सीमा पर एक साल से अधिक समय तक चले किसानों के विरोध को अपना समर्थन दिया था.

विवादों से रहा गहरा नाता

विवाद यहीं खत्म नहीं हुए क्योंकि जुलाई 2020 में 'संजू' टाइटल के एक और गीत ने इसी तरह एक विवाद को जन्म दिया. गाने में उन्होंने अपनी तुलना बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त से की थी. पिछले साल ही सोशल मीडिया पर उनका फायरिंग रेंज पर शूटिंग करते हुए वीडियो वायरल होने के बाद मूसेवाला और पांच पुलिसकर्मियों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया गया था. दिसंबर 2021 में राजनीति में कदम रखते हुए, पंजाबी गायक कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए थे. उन्होंने मनसा से चुनाव भी लड़ा लेकिन वह हार गए थे. रविवार शाम मनसा में उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News