अपराध
रक्षक बना भक्षक : पुलिसकर्मी ने गर्लफ्रेंड से बनवाया वीडियो, वायरल करने की धमकी देकर किया...
Paliwalwaniपुलिस कॉन्स्टेबल ने महिला से दोस्ती करने के बाद उसके साथ रेप किया। इस दौरान कॉन्स्टेबल की गर्लफ्रेंड ने उसका वीडियो बनाया। आरोपी वीडियो वायरल करने की धमकी देकर दो साल तक शोषण करता रहा। यही नहीं महिला का आरोप है कि उसका एक बेटा है, जिसका पिता आरोपी कॉन्स्टेबल है। महिला की शिकायत पर कॉन्स्टेबल के खिलाफ दुष्कर्म समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने कॉन्स्टेबल की गर्लफ्रेंड को भी आरोपी बनाया है।
पुलिस के मुताबिक, 30 वर्षीय महिला अपने पति से अलग रहती है। अक्टूबर 2018 में शाहजहांनाबाद थाने में पदस्थ कॉन्स्टेबल राहुल जाट से सोशल मीडियो के जरिए उसकी दोस्ती हुई। इसके बाद दोनों की बातचीत होने लगी। दोस्ती बढ़ने के बाद राहुल उसे घुमाने के बहाने जहांगीराबाद इलाके में ले गया। यहां एक घर में राहुल ने उसके साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान कॉन्स्टेबल की दूसरी गर्लफ्रेंड भी मौजूद थी। उसने दुष्कर्म का वीडियो भी बना लिया। वीडियो वायरल करने की धमकी देकर राहुल शोषण करता रहा। पीड़ित ने जब थाने में शिकायत करने की धमकी दी, तो कॉन्स्टेबल ने उससे शादी करने की बात कही।
महिला का आरोप है कि उसका सवा साल का एक बेटा है। जिसका पिता राहुल जाट है। पिछले दिनों महिला ने जब राहुल पर शादी का दबाव बनाया, तो राहुल ने खुद को ऊंची जाति का बताते हुए जातिसूचक शब्द बोलकर शादी से इनकार कर दिया था। इसके बाद पीड़ित ने महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई। पीड़ित ने बयान में राहुल को कॉन्स्टेबल बताया है। वह कॉन्स्टेबल है या नहीं, इसकी पुष्टि उसकी गिरफ्तारी के बाद हो पाएगी।