अपराध

नायब तहसीलदार की पत्नी ने लगाई फांसी : 20 लाख रुपये और लग्जरी कार की डिमांड

Paliwalwani
नायब तहसीलदार की पत्नी ने लगाई फांसी : 20 लाख रुपये और लग्जरी कार की डिमांड
नायब तहसीलदार की पत्नी ने लगाई फांसी : 20 लाख रुपये और लग्जरी कार की डिमांड

दनियालपुर : चौबेपुर थाना क्षेत्र के दनियालपुर डुबकियां गांव में किराये का कमरा लेकर भाई के साथ रह रही सैदपुर भीतरी की 24 वर्षीय पलक बरनवाल ने गुरुवार को फांसी लगाकर जान दे दी। पति प्रतापगढ़ के देवसरा थाने के ढकवा निवासी सत्य कुमार बरनवाल सुल्तानपुर के कादीपुर में नायब तहसीलदार है।

थानाध्यक्ष राजेश त्रिपाठी ने बताया कि भीतरी सैदपुर, जिला गाजीपुर निवासी श्रीराम बरनवाल की पुत्री पलक बरनवाल की शादी 30 जून 2020 में राघव राम के पुत्र सत्य कुमार बरनवाल से हुई थी। पति सत्य कुमार बरनवाल कादीपुर सुल्तानपुर में नायब तहसीलदार है। पलक अपने भाई के साथ डुबकियां में एसओएस के पास विजय बरनवाल के मकान में किराये पर रहती थी। वह यहां से सुपर टेट की तैयारी कर रही थी। भाई मयंक बरनवाल एसओएस में इंटर की पढ़ाई कर रहा है। दोपहर में वह कमरे पर अकेली थी। पंखे के हुक से फंदा बनाकर फांसी लगा लीं। मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए।

अफसर पति मांगता था 20 लाख रुपये और लग्जरी कार

पिता श्रीराम बरनवाल ने चौबेपुर थाने में तहरीर दी है। बताया कि बेटी को शादी में 10 लाख रुपये नकद व गृहस्थी का सारा सामान दिया था। पति सत्य कुमार, ससुर राघव राम, सास सरोज देवी, जेठ विक्रम व देवर सर्वेश दहेज में 20 लाख रुपये और एक कार के लिए उसे प्रताड़ित करने लगे। बेटी ने पिता को फोन से जानकारी दी। इस पर वह पलक को विदा कराकर घर ले आए। इसके बाद आए दिन पति फोन कर उसे धमकी देने लगा। बिना रुपये व कार के विदाई न कराने की बात कहता था। आरोप है कि इसके बिना आने पर जान से मारने की धमकी देता था। पिता ने बताया कि 23 मार्च को बेटी का फोन आया। बताया कि पति फिर से फोन कर दहेज की बात और अपशब्द कह रहे थे। इससे वह काफी दुखी थी।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News