अपराध
रात में दूसरी औरत से अश्लील बातें कर चिढ़ाता है मेरा पति : FIR
Paliwalwaniमुबंई :
बांदा में एक महिला ने अपने पति के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है. जिसमें उसने बताया कि साहब मेरा पति रात में दूसरी महिलाओं के साथ अश्लील कर मुझे चिढ़ाता है. साथ ही ससुराल वाले दहेज में बाइक और 2 लाख रुपये की डिमांड भी कर रहे हैं. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस से केस दर्ज किया.
उत्तर प्रदेश के बांदा से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जहां एक महिला अपने पति की करतूतों से परेशान होकर थाने पहुंची. उसने पुलिसकर्मियों से से कहा कि साहब मेरा पति रात में दूसरी महिलाओं के साथ अश्लील बातें कर मुझे चिढ़ाता है. इसके अलावा महिला ने अपने ससुराल वालों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का आरोप भी लगाया.
महिला ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि ससुराल वाले दहेज में बाइक और 2 लाख रुपये की डिमांड कर रहे हैं. इनकार करने पर मारपीट कर उसे घर से भी निकाल दिया. पुलिस ने पति समेत 4 ससुराल वालों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर किया है और मामले की जांच में जुट गई है.
इस मामले पर क्ैच् सिटी गवेन्द्र पाल गौतम ने बताया कि शहर कोतवाली की एक महिला ने अपने ससुराल वालों पर प्रताड़ना और मारपीट के आरोप लगाए हैं. तत्काल संज्ञान में लेकर महिला थाना में 4 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.