अपराध

हत्या की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद : पुलिस ने किया खुलासा

paliwalwani.com
हत्या की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद  : पुलिस ने किया खुलासा
हत्या की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद : पुलिस ने किया खुलासा

हरियाणा. बहादुरगढ़ सीआईए पुलिस ने हत्या के एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपी ने 30 जून को आसंडा गांव में एक सर्विस स्टेशन पर सुनील नाम के व्यक्ति की हत्या की थी. इस वारदात में उसके चार अन्य साथी भी शामिल थे. हत्या की वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई थी. आरोपी अमित उर्फ लोटा मृतक के गांव आसौदा का ही रहने वाला है. पुलिस ने उसके कब्जे से 32 बोर की एक अवैध पिस्तौल और चार जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. सीसीटीवी में द‍खिई दे रहा है कैसे एक कार र‍विर्स होकर दूसरी कार के साइड में लगती है और फ‍रि 3 बदमाश उसमें से निकल कर खड़ी कार में बैठे शख्स पर पर गोल‍यिं दागते हैं. सीआईए थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि आरोपी अमित बहादुरगढ़ के झज्जर मोड़ पर पुलिस की टीम को देखकर भागने का प्रयास कर रहा था. जब उसे पकड़ कर तलाशी ली तो उसके पास से अवैध पिस्तौल बरामद हुई. बाद में पुलिस पूछताछ में उसने आसंडा गांव में सुनील नाम के व्यक्ति की हत्या करने की वारदात कबूल की है. आरोपी ने अपने चार अन्य साथियों के साथ मिलकर असंडा गांव में हत्या की वारदात को अंजाम दिया था. उसके अन्य साथियों की गिरफ्तारी के प्रयास में पुलिस कर रही है. जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News